Close

Past Events

No Image
।समाहरणालय अररिया । (जिला जनसंपर्क कार्यालय ) प्रेस विज्ञप्ति :– दिनांक:- 8 जुलाई 2001 , “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला नीलाम पत्र वादों के निष्पादन एवं प्रगति को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि कोविड- 19 को लेकर लागू प्रतिबंधों के कारण नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में विलंब हुआ है। अब लागू प्रतिबंधों में शिथिलता दी गई है। सरकार इसके प्रति काफी गंभीर है। नइसलिए लंबित नीलाम पत्रों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।इसके लिए सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को सप्ताह में 1 दिन कोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। 10 बड़े लंबित बकायेदारों को शीघ्र नोटिस करने तथा जरूरत पड़े तो वारंट भी जारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। 09और 10 पंजी का मिलान करें तथा सुनवाई हेतु वादों को सूचीबद्ध करने एवं पेशकार को नामित कर जिला नीलाम पत्र कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, डीसीएलआर अररिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र, एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित पदाधिकारी।

Start: 09/07/2021 End: 12/07/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 08 अप्रैल 2021, “” जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में एम०एस०डी०पी० योजना अंतर्गत सभी कार्यकारी एजेंसी के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन हॉल) में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल अररिया एवं फारबिसगंज, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01, समग्र शिक्षा अभियान, बाल विकास परियोजना एवं संबंधित विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार प्रत्येक बिंदुओं पर कार्य प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यकारी एजेंसी को निर्देशित किया गया कि अपूर्ण इकाई को पूर्ण करते हुए हस्तगत कराकर हस्तगत प्रमाण पत्र एवं लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा योजना कार्य पूर्ण होने के उपरांत बचे हुए अवशेष राशि को जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय अररिया को उपलब्ध कराएंगे। अगली बैठक में इस आशय का अद्यतन प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेंगे। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, अररिया एवं फारबिसगंज, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्यपालक अभियंता भवन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सम्रग शिक्षा अभियान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start: 09/04/2021 End: 09/04/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 09 अप्रैल 2021, “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन कक्ष) में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में राज्य स्तर पर टॉप टेन में शामिल दो छात्रा एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में जिला स्तर पर सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी बातों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह वर्षों के मेहनत की फल है। बच्चों को सरकार की ओर से उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर उनका भविष्य उज्जवल हो। जिला पदाधिकारी द्वारा यूपीएससी परीक्षा में सफलता को लेकर छात्रों के बीच अपनी तैयारी को लेकर शेयर किए। परीक्षाओं में सफलता के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालें। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में राज्य स्तर पर टॉप टेन में शामिल रामानंद उच्च विद्यालय रमै, फारबिसगंज की छात्रा संध्या कुमारी को 477 अंक प्राप्त करते हुए VIII रैंक पर रही हैं। जबकि एलएस हाई स्कूल प्लासी पटेगना की छात्रा रमा भारती 476 अंक प्राप्त करते हुए IX रैंक पर रही हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में जिला स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा क्रमशः जयंती कुमारी आरकेसीके कॉलेज बरदाहा सिकटी, नितेश कुमार साह फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, मो0 कामरान एसएसएनआई कॉलेज नरपतगंज, अनुराग वर्मा फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, अरिवा नाज प्लस टू ली अकादमी फारबिसगंज, अंशु कुमारी प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल अररिया, को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला विकास आयुक्त, शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार एवं संबंधित स्कूल के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक एवं संबंधित छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण मौजूद थे।

Start: 09/04/2021 End: 11/04/2021

No Image
।। समाहरणालय अररिया।। -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक – 09.05.2020 कोविड-19 महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन अवधि में अन्य राज्यों से छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को सशर्त अपने गृह जिला आने की छूट प्रदान की गई है। इसी क्रम में शनिवार को एक दूसरी ट्रेन छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को लेकर अपने गृह जिला, अररिया रेलवे स्टेशन, आर.एस. पहुंचेगी। रेल मार्ग से आ रहे छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा एवं सभी प्रकार के संसाधन तथा सुविधा एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्षता में संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी ने अररिया रेलवे स्टेशन, आर.एस. पर सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों के स्क्रीनिंग के बाद भोजन और पेयजल सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। जिले के मजदूरों के स्क्रीनिंग के बाद उन्हें जिला प्रशासन द्वारा उन्हें संबंधित प्रखंड‌ के क्वारेंटाइन सेंटर के लिए बस द्वारा रवाना करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता ,श्रीअनिल कुमार ठाकुर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एसडीपीओ अररिया, श्री पुष्कर कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जन संपमर्क पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start: 09/05/2020 End: 09/05/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक:- 8 फरवरी 2021, “” जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन हॉल) में रविवार को पंचायत निर्वाचन 2021 की पूर्व तैयारी को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में पंचायत चुनाव, 2021 हेतु मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की सूची तैयार करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किया गया था, जिसके आलोक में कार्यक्रम संचालित है। प्रखंड वार प्रपत्र को तैयार कर प्रविष्टि की प्रक्रिया प्रारंभ है। दावा आपत्तियों का निराकरण भी किया जा रहा है ।अबतक ऑनलाइन प्राप्त 243 दावा/आपत्ति का निष्पादन किया गया है। जबकि ऑफलाइन 293 दावा/आपत्ति का निष्पादन किया गया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दावा/आपत्ति का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात पूरक मतदाता की सूची निर्माण का कार्य किया जाएगा। दिनांक 19.02.2021 को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इसके आलोक में आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है। मतदान केंद्र से संबंधित दावा/आपत्ति वर्तमान में अप्राप्त है। दावा/आपत्ति निष्पादन के पश्चात दिनांक 15.02.2021 तक संशोधित मतदान केंद्र का अनुमोदन आयोग से प्राप्त किया जाना है। मतदान केंद्र का अंतिम प्रकाशन का तिथि 02.03.2021 निर्धारित है। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start: 09/02/2021 End: 09/02/2021

No Image
।।।।समाहरणालय अररिया ।।।।(जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक:- 9 मई 2020, ब्रेकिंग न्यूज :—आज दिनांक 9 मई 2020 को थाणे ( मुंबई )से बिहार के 38 जिले के प्रवासी व्यक्ति रेल मार्ग द्वारा अररिया रेलवे स्टेशन, आर एस देर रात तक पहुंचाने की संभावना है। सभी प्रवासी व्यक्तियों को उनके गृह जिला बस द्वारा सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की आवश्यक गतिविधियों की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक, सुश्री धुरत सायरी ,द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर सभी गतिविधियों का जायजा लिया गया। संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षित ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने का कई आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, आपदा प्रभारी, श्री शंभू कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एसडीपीओ अररिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start: 09/05/2020 End: 09/05/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक 8 मार्च 2021, “”” मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कुल 365 लाभुकों को चयनित किया गया है। जिसके दस्तावेजिकरण का कार्य आज 8 मार्च से 12 मार्च 2021 तक समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में शिविर के माध्यम से किया जा रहा है।आज 92 लाभुकों को ऋण सुलभ कराने के लिए उनके दस्तावेज का मिलान एवं जांच के बाद एकरारनामा पुस्तिका का वितरण जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा किया गया। मौके पर उन्होंने लाभुकों को निर्देशित किया कि जिस व्यवसाय एवं रोजगार के लिए ऋण सुलभ होगा, उसका शत प्रतिशत उपयोग उसी व्यवसाय एवं रोजगार में करें और प्राप्त ऋण की राशि का समय पर भुगतान करेंगे। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लाभुकों द्वारा संचालित व्यवसाय एवं रोजगार स्थलों पर जाकर जांच कर उनके रोजगार एवं व्यवसाय की प्रगति एवं उपलब्धि की जायजा लेते रहने का निर्देश दिए।

Start: 08/03/2021 End: 08/03/2021