• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

Past Events

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 27 मार्च 2021, “”” होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर शनिवार को नगर थाना परिसर में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में सभी नगर पार्षद पार्षद/पूर्व पार्षद एवं प्रबुद्धजन तथा सामाजिक कार्यकर्ता/जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में होली व शब-ए-बारात के दौरान शांति व विधि व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा कोरोना गाईडलाइन व विधि व्यवस्था का कड़ाई से पालन करते हुए होली व शब-ए-बारात का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि यथासंभव घर में रहकर परिवार के साथ पर्व मनावें। पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकान्त ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत हैं। साथ ही होली पर्व पर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना हमसब का दायित्व है। कोरोना की महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। ऐसे में होली के त्यौहार में भी लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। वक्ताओं द्वारा होली व शब-ए-बारात पर्व के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी निर्देश का पूर्णतः पालन करने की अपील की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा द्वारा बाइकर्स गैंग व हुरदूंगीयों पर विशेष ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्रवाई की बात कही गई। जिस पर थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, थाना अध्यक्ष अररिया, सभी नगर पार्षद, नगर पार्षद प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Start: 31/03/2021 End: 31/03/2021

No Image
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति:- 31 मार्च 2020 अररिया 31 मार्च, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेशम में वीडियो कान्फ्रेेंस के माध्यम से सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा एमओआईसी के साथ लागू लॉक डाउन के सार्थक गतिविधियों को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को सकारातम्क कार्य करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि मार्च माह में विदेश एवं अन्य राज्यों से आये हुए सभी संदिग्ध लोगों को ट्रेक करें। कोरोना संक्रमण से संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन करावें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित समय पर वीडियो कान्फ्रेेंस में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। निदेश दिया गया कि जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस का सिंटम दिख रहा हो वैसे लोगों को आईसोलेशन में रखा जाय। कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित रूपे से छापामारी करने एवं निर्धारित दर से अधिक रूपये पर खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा की गई। सभी वरीय प्रभारी को अपने-अपने कोषांग का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी को अपने अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति गंभीरता से कार्यों का निष्पादन करने की हिदायत दी गई। साथ ही साथ जिन कोषांग के वरीय प्रभार में पहले सिविल सर्जन को नामित किया गया था अब उनके स्थान पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार को नामित किये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन को हिदायत दी गई कि वे अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति मुस्तैदी से कार्य का निर्वहन करें। समीक्षा के क्रम में प्रवासी मजदूर कोषांग से श्रम अधीक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अन्य राज्य से आ रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को, जिनमें अररिया जिले के भी लोग शामिल होगे, उन्हें संबंधित प्रखंड एवं पंचायत स्थित क्वारंटाईन सेन्टर तक पहुँचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इस कार्य हेतु जिला से सटे जिला बाॅर्डरों पर बाॅर्डर चेक पोस्ट क्रमशः प्रथमिक विद्यालय, लहटोरा, चातर (पूर्णिया-अररिया बाॅर्डर), सरला सत्यानारायण महाविद्यालय, नरपतगंज (अररिया-सुपौल बाॅर्डर), प्राथमिक विद्यालय कोहवारा विशनपुर, हेमनगर (रानीगंज-पूर्णिया बाॅर्डर), नवसृजित प्रथमिक विद्यालय, बुद्याई सरदार टोला वार्ड न0 10 कुशमौल भरगामा (अररिया-सुपौल बाॅर्डर), उत्क्रमित मध्य विद्यालय केसर्रा (अररिया-किशनगंज बाॅर्डर) बनाया गया है। बोर्डर चेक पोस्ट पर आ रहे लोगों का सर्व प्रथम पंजीकरण एवं चिकित्सीय व्यवस्था कर जाॅच करने निर्देश दिया गया। जिनमें कोई लक्षण नहीं पाये जाने पर, उन्हें बोर्डर पर ही चिन्हित स्कूलांे निर्धारित समय तक क्वारंटाईन में रखे। लोगों को चिन्हित स्कूलों तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की जिम्मदेारी वाहन कोषांग की होगी। जाॅच में संदिग्ध पाये जाने पर उन्हें तत्काल अररिया/फारसिबगंज सदर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड भेजना सुनिश्चित करें। कोविड-19 बाॅर्ड चेक पोस्ट, अररिया जिला के वरीय प्रभार में श्री शंभु कुमार जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रहेंगे। वीडियो कान्फ्रेेंस में अपर समाहर्Ÿाा, उप विका आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीा, सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start: 31/03/2020 End: 01/04/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
।।समाहरणालय अररिया ।। ( जनसंपर्क कार्यालय ) अररिया:——30 अप्रैल 2020, “जिलाधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सी एच की द्वारा संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पुल-पुलियों, जलासय एवं ग्रामीण संपर्क पथ के निरीक्षण किया गया है। पुल- पुलिया के कटाव, एवं बांधों एवं तटबंधो को तथा सड़क एवं ग्रामीण संपर्क पथो को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। ताकि वेहतर ढंग से मरम्मती का कार्य सुनिश्चित किया जा सके। फारबिसगंज के सीताधार जलासय का भी निरीक्षण किया गया।मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यपालक अभियंता को कारगर कार्रवाई अभिलंब करने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Start: 30/04/2020 End: 01/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
||समाहरणालय अररिया|| (जिला जन-संपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्तिःः- दिनांक- 30.06.2020 जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में कोविड-19 के रोकथाम को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जीविका दीदी द्वारा तैयार किए गए मास्क की आपूर्ति को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जीविका डीपीएम से समन्वय स्थापित कर जिले के सभी पंचायतों में मास्क वितरण हर हाल सुनिश्चित किया जाय। पंचायत स्तर पर मास्क की खरीद जीविका संगठन से ही करने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जाय। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अबतक कोविड-19 की जांच के लिए 3927 लोगों का सेम्पल भेजा गया है। इसमें 2854 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है। 1044 सेम्पल का परिणाम आना शेष है। जिला में अभी तक 121 पोजेटिव मरिजो की पहचान की गई है। इसमें से 101 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। एक्टिव मरिजों की संख्या वर्तमान में 19 है। जिलाधिकारी द्वारा डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया गया कि होम क्वॉरंटाइन में रहने वाले लोगों का नियमित रूप से हेल्थचेकप एवं निर्धारित लक्ष्य अनुसार सेंपल कलेक्शन कराना और विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में सिविल सर्जन ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति, सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start: 30/06/2020 End: 30/07/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला सूचना एवं जन सम्पर्क, कार्यालय) प्रेस विज्ञप्तिःः- दिनांक 30 मार्च 2020 कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अररिया जिले के श्रमिक, जो अन्य राज्य में फंसे हुए उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा प्रवासी मजदूर कोषांग का गठन किया गया है। यह कोषांग श्रम अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में कार्यरत रहेगा। जिला हेल्प लाईन कोषांग के दूरभाष संख्या 06453-222309, 06453-222306, 06453-222307, 06453-222308, 06453-222310, 06453-222311 सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना को अररिया जिले के श्रमिक, जो अन्य राज्य में फंसे हुए हैं ‌,,उनकी शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा। प्रवासी मजदूर कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री नुनुलाल चैधरी, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, अररिया एवं वरीय प्रभारी मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त, अररिया को बनाया गया है।

Start: 30/03/2020 End: 30/03/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
।समाहरणालय अररिया। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक 29 अगस्त 2021, “” श्री प्रशांत कुमार सीएच, जिलाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में दिनांक 31 अगस्त 2021 मंगलवार को जिले में कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, जीविका तथा चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 31 अगस्त 2021 मंगलवार को एक लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। पूर्व से चिन्हित विद्यालय एवं सरकारी भवनों में सेशन साइट पर प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेगा कैंप महा अभियान को सफल बनाने हेतु स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग, जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। प्रातः 7:00 बजे से ही सभी सेशन साइट पर टीकाकरण हर हालत में सुरक्षित ढंग से प्रारंभ कर दिया जाए। ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके ।मेगा कैंप अंतर्गत 350 सेशन साइड क्रियाशील रहेंगे।संबंधित एम ०ओ० आई० सी एवं पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड वार निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करेंगे ।मेगा कैंप के सफल बनाने हेतु ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को वैक्सीनेशन लेने के प्रति प्रेरित करेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सेशन साइट पर भीड़भाड़ के मद्देनजर विधि व्यवस्था हर हालत में दुरुस्त रखना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर,उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन श्री एम पी गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ ,एमओआईसी,डीपीएम जीविका एवं स्वास्थ्य तथा संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित।

Start: 30/08/2021 End: 05/09/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) मीडिया कोषांग, दिनांक- 29.09.2020 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा आज मंगलवार को बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु समाहरणालय परिसर से जिले के सभी 06 विधानसभा के लिए मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत आम मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जो ऑडियो और वीडियो के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। मतदाता जागरूकता रथ खासकर उन क्षेत्रों में भ्रमण कर वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा जिन क्षेत्र में गत चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विधान सभावार रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता रथ क्षेत्र में भ्रमण करेगा। प्रत्येक दिन विधानसभा वार, जिला स्तर एव बूथ लेवल पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने के लिए तिथि निर्धारित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के आम मतदाताओं से अपील किया गया कि 07 नवंबर 2020 को अपना मतदान अवश्य करेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एव संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start: 29/09/2020 End: 31/10/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) मीडिया कोषांग -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 29.09.2020 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प कटिबद्ध है ।इसी कड़ी में आज मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0, की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाभवन में व्यय एव व्यय नियंत्रण कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों, एफ.एस.टी.टीम, एस.एस.टी.टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, भी.एस.टी, भी.भी.टी., एकाउंटिंग टीम, फ्लाइंग टीम, सर्विलांस टीम को प्रक्षिण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों को हरहाल में शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान लेखा पंजी संधारण, प्रत्याशियों द्वारा अनुमति उपरांत व्यय की गई राशि का नियमित जांच करने, व्यय से संबंधित विवरणी रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रेक्षक कोषांग को उसी दिन अवगत कराने, लेखा संधारण में आने वाले कठिनाई को दूर करने, इत्यादि पर विस्तार पूर्वक गहन जानकारी दी गई। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी व्यय एव व्यय नियंत्रण कोषांग, संयुक्त कर आयुक्त एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start: 29/09/2020 End: 30/09/2020

Venue: Araria