Close

।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) मीडिया कोषांग -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 29.09.2020 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प कटिबद्ध है ।इसी कड़ी में आज मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0, की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाभवन में व्यय एव व्यय नियंत्रण कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों, एफ.एस.टी.टीम, एस.एस.टी.टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, भी.एस.टी, भी.भी.टी., एकाउंटिंग टीम, फ्लाइंग टीम, सर्विलांस टीम को प्रक्षिण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों को हरहाल में शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान लेखा पंजी संधारण, प्रत्याशियों द्वारा अनुमति उपरांत व्यय की गई राशि का नियमित जांच करने, व्यय से संबंधित विवरणी रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रेक्षक कोषांग को उसी दिन अवगत कराने, लेखा संधारण में आने वाले कठिनाई को दूर करने, इत्यादि पर विस्तार पूर्वक गहन जानकारी दी गई। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी व्यय एव व्यय नियंत्रण कोषांग, संयुक्त कर आयुक्त एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start : 29/09/2020 End : 30/09/2020

Venue : Araria

ElectionElection