Close

Past Events

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक 14 फरवरी 2021, “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पूजा समिति के संचालक एवं जनप्रतिनिधि के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन टाउन थाना अररिया परिसर में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सरस्वती पूजा समिति के संचालक एवं बुद्धिजीवी तथा जनप्रतिनिधियों को सरस्वती पूजा पंडाल से लेकर विसर्जन तक विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग एवं डीजे पर प्रतिबंध को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। पूजा पंडालों तथा विसर्जन के दौरान कोविड-19 के गाईडलाइन का अनुपालन के साथ सौभाग्य पूर्ण वातावरण एवं भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने में भरपूर योगदान देने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि 16 फरवरी 2021 को सरस्वती पूजा का आयोजन निर्धारित है। निर्धारित रूट से ही निर्धारित तिथि 17 फरवरी 2021 को मूर्ति का विसर्जन करना सुनिश्चित करेंगे। अश्लील गाने एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा समिति के सभी सहयोगियों को अपना पहचान के रूप में कार्ड का उपयोग करेंगे। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी तथा समाजसेवी को इसमें पूरा-पूरा सहयोग करने की अपील की गई। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी, पूजा समिति के संचालक एवं जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।

Start: 15/02/2021 End: 15/02/2021

No Image
।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जनसम्पर्क प्रशाखा) दिनांक – 15 फरवरी 2021, पैक्स निर्वाचन 2021 को लेकर जिले कुल 80 पैक्स के लिए आज दिनांक 15.02.2021 को कड़ी सुरक्षा के बीच स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा जोकीहाट प्रखंड के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदान की प्रक्रिया का पूर्ण जानकारी ली। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी जोकीहाट एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव स्मपन्न कराने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं चुनाव कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Start: 15/02/2021 End: 23/02/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक- 15.05.2020 “कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा लगातार जिले के बॉर्डर चेक पोस्ट पर गहन वाहन जांच एवं निगरानी तथा संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी प्रकार का प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को असुविधा ना हो को लेकर निर्देश समय-समय दिया जाता रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा जिला के 57.एन एच सीमा सुपौल-मधेपुरा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। संबंधित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। प्रखंड नरपतगंज में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फॉरबिसगंज एवं संबंधित पदाधिकारीगण को कई आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

Start: 15/05/2020 End: 17/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक- 14.05.2020 अररिया:–14 मई 2020 को प्रातः 8:30 बजे, श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कर्मनाशा, उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य के कई जिलों के प्रवासी व्यक्तियों को रेल मार्ग द्वारा लेकर अररिया रेलवे स्टेशन, आर एस पहुंची। जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच के निर्देशानुसार आये हुए प्रवासी व्यक्तियों एवं मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बारी-बारी से सभी का स्क्रीनिंग जांच कराया गया। स्क्रीनिंग के पश्चात् सभी व्यक्तियों को भोजन एवं पेयजल सुलभ कराया गया। इसके के बाद प्रवासी व्यक्तियों को उनके संबंधित गृह जिला बस द्वारा सुरक्षित रवाना किया गया। जबकि अररिया गृह जिले के प्रवासी व्यक्तियों को जांच के बाद संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इस प्रवासी व्यक्तियो ने बताया कि रास्ते में उन्हें खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्हें समय-समय पर भोजन एवं पेयजल उपलब्ध कराया गया। स्क्रीनिंग जांच प्रक्रिया के दौरान उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, एसडीपीओ, श्री पुष्कर कुमार जिला, भू अर्जन पदाधिकारी एवं संबंधित रेल प्रशासन के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Start: 14/05/2020 End: 14/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक-14.05.2020 जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रतिदिन सब्जी मार्केट, अस्पताल, पुलिस थाना, बैंक परिसर, सरकारी कार्यालय, अररिया रेलवे स्टेशन व भीड़भाड़ वाले सभी जगहों पर रोजाना सेनेटाइज करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को अररिया नगर परिषद क्षेत्र में घोषित Contanment zone को नियमित रूप से सेनेटाईज किया जा रहा है। अररिया रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आवागमन को लेकर सम्पूर्ण स्टेशन को प्रतिदिन साफ-सफाई एवं सेनेटाईज किया जा रहा है। इसके अलावा प्रवासियों के आवागमन को लेकर लगाए गए रोडवेज की बसों को भी प्रतिदिन सेनेटाईज किया जा रहा है। ताकि कोविड-19 के संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

Start: 14/05/2020 End: 14/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक- 14.05.2020 अररिया:–14 मई 2020 को दोपहर, लगभग 1.30बजे, दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, भिवानी, हरियाणा से बिहार राज्य के कई जिलों के प्रवासी व्यक्तियों को रेल मार्ग द्वारा लेकर अररिया रेलवे स्टेशन, आर एस पहुंची। जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच के निर्देशानुसार आये हुए प्रवासी व्यक्तियों एवं मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बारी-बारी से सभी का स्क्रीनिंग जांच कराया गया। स्क्रीनिंग के पश्चात् सभी व्यक्तियों को भोजन एवं पेयजल सुलभ कराया गया। बताया गया कि इस ट्रेन में कुल 1440 प्रवासी व्यक्ति अररिया पहुंचे। इसके के बाद प्रवासी व्यक्तियों को उनके संबंधित गृह जिला क्रमशः मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल तथा किशनगंज बस द्वारा सुरक्षित रवाना किया गया। जबकि अररिया गृह जिले के लगभग 620 प्रवासी व्यक्तियों को जांच के बाद संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इस प्रवासी व्यक्तियो ने बताया कि रास्ते में उन्हें खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्हें समय-समय पर भोजन एवं पेयजल उपलब्ध कराया गया। स्क्रीनिंग जांच प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन अररिया एवं रेल प्रशासन के संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नजर आ रहे थे।

Start: 14/05/2020 End: 14/05/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति::——– अररिया:—- 13 अप्रैल 2020, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक, श्री धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में वीडियो कान्फ्रेेंस के माध्यम से सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा एमओआईसी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ लागू लॉक डाउन के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा लागू लाॅक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी तथा बैंकों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं किए जाने की सूचना पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया । अग्रणी बैंक प्रबंधक अररिया को बैंक के विभिन्न शाखाओं में राशि निकासी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर रणनीति के तहत राशि की निकासी करने के लिए व्यवस्था कराने का कई आवश्यक निर्देश दिया गया। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठकर रणनीति के तहत राशि बैंकों से निकासी के लिए लोगों को प्रेरित करें। ग्रामीण क्षेत्रों के सीएसपी केन्द्रों पर एकत्रित हो रहे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को सकारातम्क कार्य करने का निर्देश दिया गया। खाताधारियों के बीच राशि वितरण हेतु वार्डवार तैयार रोस्टर का प्रचार-प्रसार संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत के जनप्रनिनिध से समन्वय बनाकर कराने का निर्देश दिया गया, ताकि अनावश्यक बैंक एवं सीएसपी केन्द्रों पर भीड़ इकट्ठा न हो। समीक्षा के दौरान राशन वितरण को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जोन में बांटे गए पंचायतों के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जहां-जहा राशन का उठाव हो गया है वहां अभिलंब राशन वितरण सुनिश्चित करें। शेष डीलरों को राशन का उठाव अविलंब करने का निर्देश दिया गया। ताकि जरूरतमंदों को समय पर राशन का वितरण किया जा सके ।संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को राशन वितरण का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया । यदि राशन वितरण में किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर उसका निष्पादन अविलंब कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर इस सप्ताह बाहर से आये हुए सभी संदिग्ध लोगों को ट्रेक कर, स्कूल क्वॉरेंटाइन में रखे जाने का निर्देश दिया। पंचायतों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी तरह के आवश्यक सामग्रियों के वितरण कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, सीओ थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर पंचायतो में लगने वाले हाट-बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करावें। सभी बीडीओ को पंचायत में संचालित स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर की नियमित साफ-सफाई को लेकर पंचायत के मुखिया से समन्वय बनाकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया। कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित रूपे से छापामारी करने एवं निर्धारित दर से अधिक रूपये पर खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को अन्तर जिला बाॅर्डर, नेपाल सीमा से लगे बाॅर्डर पर गहन निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही साथ बाजार, चैक-चैराहों पर अनावश्यक एकत्रित हो रहे भीड़ को नियंत्रण में करने का निर्देश दिया और जिले में लॉक डाउन को पूर्ण रूप से अनुपालन कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया है। वीडियो कान्फ्रेेंस में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीपीएम हेल्थ, आईटी प्रबंधक,, एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start: 13/04/2020 End: 14/04/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
अररिया:- 13 जून 2020 डीएम ,श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में अपराधी स्वत्ववादों से संबंधित मामलों के स्पीडी ट्रायल को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा माननीय न्यायालय में लंबित मामलों को ससमय निष्पादन को लेकर कई आवश्यक बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि अपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रायल ,मानव व्यापार के मामले अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध लंबित कांड, उत्पाद कांड एवं अन्य कांड से संबंधित मामले के स्पीडी ट्रायल के तहत प्रतिमाह 10 -10 लंबित पुराने मामलों के निष्पादन को लेकर विशेष लोक अभियोजक ,लोक अभियोजक, सभी अपर अभियोजक एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया तथा लंबित मामले की सूची ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें।

Start: 13/06/2020 End: 14/06/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 12 अप्रैल 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा सोमवार को सदर अस्पताल, अररिया का निरीक्षण किया। कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सदर अस्पताल में बने छह बेड वाले आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में उपलब्ध सुविधा, प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता सहित अन्य तकनीकी पहलूओं को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी द्वारा आइसोलेशन वार्ड को और अधिक सुविधा संपन्न व बेहतर बनाने के लिये स्वास्थ्य अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिये संचालित जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचे। जहां उपलब्ध कर्मियों की संख्या, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सहित अन्य मामलों की पड़ताल की गई। साथ ही कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिये प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण क्रम में ही आईसीयू वार्ड का संचालन शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिए। इसके उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अररिया सदर अस्पताल में छह बेड का आईसीयू वेंटिलेटर इंस्टॉल कराया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से ये महत्वपूर्ण है। साथ ही इसके माध्यम से गंभीर रोग व दुर्घटना प्रभावित लोगों को आपात कालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी आसान होगा। निरीक्षण के क्रम में जल्द से जल्द इसका संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। सदर अस्पताल स्थित आईसीयू आने वाले दिनों में जिलावासियों के लिये वरदान साबित होगा। इसके माध्यम से लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉ जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Start: 13/04/2021 End: 13/04/2021