Close

Past Events

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसम्पर्क कार्यालय) मीडिया कोषांग, -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 27.09.2020 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत अररिया विधानसभा क्षेत्र के कोशी कालोनी वार्ड नंबर 16अररिया में मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शपथ दिलाय गया कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपने पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। वहीं कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अगुवाई में सेविका, महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ द्वारा रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को बताया गया कि मतदान करना आपका अधिकार के साथ क‌र्त्तव्य भी है। इसलिए मतदान के दिन सभी कार्य को छोड़कर पहले मतदान कर करें। मतदान के लिए एक भी वोटर छुटे नहीं इसका भी पूरा-पूरा ध्यान रखें। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ द्वारा मतदाताओं को कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षित मतदान के लिए उपाय भी बताये गये। बताया गया कि मतदान केन्द्र पर मास्क लगाकर पहुंचे। कोविड़-19 की सुरक्षा को लेकर सभी प्रकार के मापदंड का पालन करें। मतदान केंद्रों पर भी कोविड़-19 के सुरक्षा मापदंड का पालन किया जाएगा, इसलिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए हम सभी को मतदान करना है। कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता श्लोगन लिखे तख्ती के माध्यम से मतदान में भाग लेने का आह्वान किया गया। इसी तरह कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली, श्लोगन लिखे तख्ती के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। उप कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे

Start: 27/09/2020 End: 28/09/2020

Venue: Araria

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 26 जुलाई 2021, “””जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा आज सोमवार को सदर अस्पताल में दीदी की रसोई का संचालन शुरू कराने को लेकर की जा रही तैयारियों एवं 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। सदर अस्पताल के दूसरे तल्ले पर रसोई के निर्माण का कार्य जारी है। बताया गया कि आगामी 09 अगस्त से इसका उद्घाटन किया जाना है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रसोई में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ रसोई में उपलब्ध सुविधा व संरक्षा के जरूरी इंतजाम को लेकर पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सदर अस्पताल परिसर में 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के कार्य, ऑक्सीजन की पहुंच व इसके संचालन प्रक्रिया की पड़ताल करते हुए पदाधिकारियों को निर्धारित मानकों के आधार पर सभी जरूरी कार्यों को ससमय पूरा कर इसका संचालन यथाशीघ्र शुरू कराने को लेकर निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने अस्पताल के साफ-सफाई इंतजाम को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में दीदी की रसोई का क्रियान्वयन आगामी 09 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसे देखते हुए चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि रसोई में जरूरी सामानों के रख-रखाव व इसके अनुकूल संरचनाओं के निर्माण को लेकर जरूरी आदेश दिये गये हैं। उम़्मीद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि रसोई का संचालन शुरू कराने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। इसका संचालन शुरू होने से अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीज व उनके साथ रह रहे अटेंडेंट को सस्ते दरों पर पौष्टिक युक्त भोजन उपलब्ध हो सकेगा। वहीं अस्पताल में 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले निर्माणाधीन बीएसए प्लांट के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें जरूरी उपकरण व उपस्कर इंस्टॉल कर लिया गया है। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा हो चुका है। इसे जल्द से जल्द शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का सफल संचालन जिले के लिये एक उपलब्धि के सामान है। जो कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। दीदी की रसोई योजना के संबंध में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाजरत मरीज, उनके परिजन व समस्त चिकित्सा कर्मियों को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराने की योजना है। इस काम के लिये जीविका दीदियों को खासतौर पर प्रशिक्षित किया गया है। रसोई में भोजन की पौष्टिकता, गुणवत्ता व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाना है। इसके माध्यम से निर्धारित दरों पर अस्पताल के मरीज व अन्य लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके माध्यम से सभी मरीजों का सस्ता व बेहतर खाना मिल सकेगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉ जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Start: 26/07/2021 End: 31/07/2021

Venue: DHS, ARARIA

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) दिनाक- 24अप्रैल 2021 जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास, पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष एमओआईसी, बीएचएम एवं संबंधित पदाधिकारीगण के साथ के साथ कोराना संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं संक्रमण पर नियंत्रण हेतु की जा रही करवाई को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जारी आदेश के तहत दिए गए निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार ही दुकानें खुलें इसको हरहाल में सुनिश्चित करें, इसकी जानकारी के लिए भी लगातार माइकिंग कराई जाय। आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों/दुकानों पर सख्ती कार्रवाई सुनिश्चित करें। संबंधित पदाधिकारी लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाकर उलंघन करने वालों पर फाइन करें। प्रतिदिन लगने वाले हाट-बाजारों में भीड़ वाली जगह को आसपास के खुले मैदान में सिफ्ट करें। हरहाल में गाइडलाइन का अनुपालन करावें, इसकी लगातार समीक्षा कि जाएगी तथा किसी भी स्तर पर कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बनाए गए कंटेन्मेंट जोन की संख्या उनमें रहने वालों की संख्या, वेक्सिनेशन प्राप्त व्यक्तियों की संख्या आदि की सही जानकारी को रेगुलर अपलोड किया जाय ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी ससमय हो सके। कंटेनमेंट जोन में हरहाल में बैरिकेडिंग की जाय तथा पॉजिटिव लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर शतप्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंडो में एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, दवा इत्यादि की गहन समीक्षा की गई सभी टेस्टिंग व वैक्सिनेशन प्वाइंट पर निश्चित रूप से सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार भीड़भाड़ वाले दुकानों पर जारी जिला संयुक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा संबंधित दुकानदारों को निर्धारित दिन दिवस को है दुकान खोलने के लिए जागरूक करें।सभी पॉजिटिव होम आइसोलेटेड लोगों को दवा की किट उसके इस्तेमाल के निर्देश के साथ उपलब्ध कराई जाय तथा प्रतिदिन फिजिकली टीम जाकर ऑक्सीजन लेवल चेक करने एवं उनके स्थिति पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता का सत्यापन के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप समाहर्ता श्री दिलीप कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल अररिया आईसोलेशन का सत्यापन किया गया है बताया गया कि 10 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फारबिसगंज में ऑक्सीजन सिलेंडर 91है जिसमें 11 खाली है तथा वरीय उप समाहर्ता श्री दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि पलासी में 10 सिलेंडर उपलब्ध है दो खाली है। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।मौके पर अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर,उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक एवं जिला स्तर पर संचालित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Start: 26/04/2021 End: 26/04/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक- 26 अप्रैल 2021, “” किसी आपात स्थिति में यथा बाढ़, भूकंप, आंधी-तूफान इत्यादि आने की स्थिति में जनसमूह तक ससमय सूचना पहुंचाने में तथा लोगों को सचेत करने हेतु अररिया जिला अंतर्गत जोगबनी थाना, फारबिसगंज थाना, सिकटी थाना, पलासी थाना, कुंआरी थाना एवं अररिया थाना कुल 06 स्थानों पर सायरन अधिष्ठापन किया गया है। इसी कड़ी में आज जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की उपस्थिति में नगर थाना परिसर अररिया में अधिठापित सायरन के सुचारू रूप से कार्य करने हेतु मॉकड्रिल का संचालन किया गया है। मॉकड्रिल का संचालन सफल रहा है। वहीं अन्य सभी प्रखंड में मॉकड्रिल का संचालन संबंधित स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष की मौजूदगी सम्पन्न किया गया।

Start: 26/04/2021 End: 30/04/2021

No Image
।। समाहरणालय अररिया।। -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 24.05.2020 कोविड-19 को लेकर लागू लॉक डाउन के कारण नेपाल में फंसे प्रवासी व्यक्ति एवं श्रमिको की घर वापसी को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री धुरत सायली द्वारा रविवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि आई.सी.पी. जोगबनी के कैम्पस में पंजीकरण एवं आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत बिहार राज्य के अन्य जिलों के लोगों को बस के द्वारा एवं बिहार राज्य के बाहर के लोगों को ट्रेन द्वारा उनके गृह जिलों में भेजा जायेगा। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण की व्यवस्था, अस्थाई आवासन, अस्थाई शौचालय, मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, स्क्रीनिंग स्थल पर माइकिंग, वाहन की व्यवस्था, साफ-सफाई ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फॉरबिसगंज, गोपनीय प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start: 26/05/2020 End: 31/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन संपर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 25.05.2020 ———————-ईद पर्व के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन अररिया द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित लोगो के इबादत एवं नमाज अदा करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। लगभग सभी केंद्रों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सरकार के निर्देश के आलोक में पुख्ता इंतजामात किए गए। नमाज अदा करने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। केंद्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि रोजेदार को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। सर्व प्रथम आज ईद -उल- फितर की नमाज अदा कर जिले में अमन चैन बना रहे इस हेतु खुदा से दुआ भी की गई। इस दौरान केंद्रों में लोगों के लिए विशेष पकवान परोसा गया। भोजन में पूड़ी, सब्जी और सेवइयां भी परोसी गई। साथ ही साथ कई जगहों पर डिग्निटी किट का भी वितरण किया गया। मध्य विद्यालय मझवा गोपालपुर फॉरबिसगंज में डिग्निटी किट मिलने पर श्रमिकों द्वारा खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने ईद की शुभकामना देते हुए कहा कि सामाजिक एकता, भाईचारा और आपसी सौहार्द का पैगाम देता है ईद उल फितर का त्योहार।

Start: 26/05/2020 End: 31/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक -26.05.2020, “प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सुलभ कराना पहली प्राथमिकता”:— डीएम । कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में आए हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने कार्ययोजना के आधार पर प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार ,सीएच की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाहर से आने वाले शत-प्रतिशत प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। उन्हें मनरेगा एवं अन्य कार्य विभागों में काम दिया जाए। क्वारंटाइन सेंटरों में कुशल मजदूरों की भी पहचान की जा रही है। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए ऋण व अन्य आवश्यक मशीन उपलब्ध कराया कराया जाय। जिलाधिकारी ने इस संबंध सभी वरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को यथा शीघ्र कार्ययोजना के आधार पर उन्होंने जिले में संचालित सभी तरह के उद्योग संचालकों एवं कार्य एजेंसी के साथ बैठक कर उनसे समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। ताकि स्थानीय श्रमिकों को बड़े पैमाने पर रोजगार दिलाया जा सके।जिला पदाधिकारी द्वारा हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा के अंदर कारगर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त,श्रो मनोज कुमार, सभी कार्यपालक अभियंता, उद्योग महाप्रबंधक ,खनन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start: 26/05/2020 End: 27/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.