Close

Past Events

No Image
।।।समाहरणालय अररिया।।। (जनसंपर्क कार्यालय ) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक :-03.05.2020, अन्य राज्यों एवं हॉटस्पॉट स्थानों से प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों के घर वापसी को लेकर जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश के आलोक में अररिया कॉलेज परिसर में वाहन कोषांग बनाया गया है। रविवार को जिलाधिकारी द्वारा बनाये गए कोषांग का निरीक्षण किया गया। यहां से जिले में आए हुए प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों को बस से संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा वाहन कोषांग में बस चालक एवं प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक अल्पहार, भोजन तथा आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नरपतगंज बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। जहां जिलाधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों के घर वापसी होने की संभावना के मद्देनजर रेल, बस एवं अन्य माध्यमों एवं संसाधन से आने वाले लोगों का शत प्रतिशत स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने भी सुरक्षित रहने का तथा सतर्कता से कार्य करने की हिदायत दी गई और सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क तथा अन्य आवश्यक उपायों का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया । कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय किए गये है। बाॅर्डर पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start: 03/05/2020 End: 03/05/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
अररिया :- 03 जुलाई 2021, “”””जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा आज शनिवार को अररिया बाईपास बस स्टैंड परिसर‌ में विकास एवं मार्केटिंग निर्माण हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर NHAI एंव अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता विजय कुमार के साथ बस पड़ाव अररिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में टीम गठित कर प्रस्तावित भूमि का सीमांकन एवं सर्वेक्षण निर्धारित समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें।

Start: 03/07/2021 End: 05/07/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 03 सितम्बर 2020 “””आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सिकटी एवं जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में सेक्टर पदाधिकारी, पर्यवेक्षीय पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी -सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ को निर्देशित किया गया कि समय रहते चुनाव से जुड़े सभी आवश्यक कार्यों को संपन्न करना सुनिश्चित करें। एक बार फिर मतदाता सूची में महिलाओं का लिंगानुपात में सुधार को लेकर सभी बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में एक भी योग्य महिलाओं का नाम छूटना नहीं चाहिए। सभी बूथों पर आगामी 06 सितंबर 2020 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए स्पेशल शिविर का आयोजन निर्धारित है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया। बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों का नाम अगर किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उनका नाम और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं उनका भी नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं बीएलओ को ससमय बेहतर ढंग से कार्य संपन्न कराने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। संबंधित सेक्टर पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर मतदाता के आधार पर सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं सभी आवश्यक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की सत्यापन प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मृत्य मतदाताओं का सत्यापन कर हर हाल में ऐसे नामों को विलोपित करना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ मौजूद थे।

Start: 03/09/2020 End: 08/09/2020

Venue: Araria.

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 30 अप्रैल 2021 “” जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल अररिया में स्थापित चिकित्सकीय परामर्श केंद्र सह नियंत्रण कक्ष सहित आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान में जिलाधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष के सफल संचालन व जल्द से जल्द आईसीयू वार्ड का संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कोरोना को लेकर सदर अस्पताल में संचालित चिकित्सकीय परामर्श सह जिला नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से इस संबंध में जरूरी पूछताछ भी की। जिलाधिकारी ने हर दिन प्राप्त होने वाले कॉल व मरीजों की समस्या का गहन अवलोकन किया। साथ ही मरीजों की समस्या पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये गये कदम की पड़ताल की। जिलाधिकारी ने तीन पाली (शिफ्ट) में निर्धारित रोस्टर के आधार पर नियंत्रण कक्ष का संचालन सुनिश्चित कराने क निर्देश दिया। उन्होंने कहा नियंत्रण कक्ष में संपर्क करने वाले कोरोना के मरीज व उनके परिजन का दूरभाष संख्या दर्ज करें, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका फॉलोअप किया जा सके। 15-15 दिनों के अंतराल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों में फेरबदल का आदेश दिया। मरीजों की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जरूरी सुझाव के साथ उन तक जरूरी मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सदर अस्पताल में बने आईसीयू सह वेंटिलेटर वार्ड का निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को आईसीयू का संचालन जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने के लिये कर्मियों का तत्काल जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही संचालन में आ रही अड़चन व तकनीकी सामानों की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों से जरूरी पूछताछ की गई। आईसीयू में प्रतिनियुक्त कर्मियों का कम से कम सात दिनों का प्रशिक्षण उपलब्ध कराने को लेकर जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने जिले में आक्सीजन व कोरोना के इलाज के लिये जरूरी दवाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों से पूछताछ करते हुए नियमित रूप से गूगल सीट पर इसकी रिपोर्ट को अद्यतन किये जाने का निर्देश दिया।अस्पताल में निर्माणाधिन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सदर अस्पताल में संचालित कंट्रोल रूम को बेहतर बनाने व मरीजों का इसका समुचित लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसका निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल में छह बेड वाला वेटिलेंशन वार्ड का निरीक्षण किया गया है। वेंटिलेशन की सुविधा को जल्द उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अधिकारियों को जरूरी आदेश दिये गये हैं। इस क्रम में डीएमसीएल के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया गया है। सदर अस्पताल में वेंटिलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने व ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना जल्द सुनिश्चित कराने को लेकर उन्होंने प्रशासनिक स्तर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल्द ही अस्पताल में वेंटिलेशन की सुविधा उपलब्ध होने का भरोसा दिलाया। मौके पर संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Start: 03/05/2021 End: 03/05/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक- 02 मई 2021, आज रविवार को श्री त्रिपुरारी शरण, मुख्य सचिव, बिहार, सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अररिया सहित सभी जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब तक उठाये गए कदमो, टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सिनेशन, आंक्सीजन सीलेंडर, वेंटिलेटर, कंटेन्टमेंट ज़ोन, मेडिसिन, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, आईसीयू, क्वारंटीन सेंटर, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता एवं मूल्य, सुरक्षा व्यवस्था, अवेयरनेस आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में मुख्य सचिव महोदय द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री ह्र्दय कान्त एवं सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय, जिला परिवहन पदाधिकारी, तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। -डीपीआरओ, अररिया।

Start: 03/05/2021 End: 04/05/2021

No Image
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया:—– 03 अप्रैल 2020,- जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कार्यालय वेशम में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेेंस के माध्यम से प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित करते हुए बताया गया कि जिला में लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। विदेश एवं दूसरे राज्यों से आये हुए पांच हजार पांच सौ लोगों को होम क्वेरेन्टीन में रखा गया है। साथ ही साथ हाल के दिनों में अन्य राज्यों से आये हुए मजदूरों एवं अन्य लोगों को संबंधित प्रखंड में बनाये गये क्वेरेन्टीन सेंटर पर रखा गया है। सभी पर लगातार नजर रखी जा रही है और नियमित रूप से मेडिकल जाँच किया जा रहा है। जिले में आये हुए कुल 14 विदेशी लोगों का स्मपेल जाँच के लिए भेजा गया था। अबतक सभी के रिपोर्ट निगेटिव आये हैं। जिला हेल्प लाइन कोषांग में अबतक प्राप्त कुल 335 काॅल में 308 का निष्पादन किया जा चुका है। लाॅकडाउन का शक्ति से अनुपालन हेतु वाहन जाचँ के क्रम में अबतक नौ लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिले में खाद्य पदार्थ की कोई कमी नहीं है। निर्धारित दर पर इसकी बिक्री की जा रही है। एलपीजी सिलेन्डरों की भी कोई कमी नहीं है। प्रयाप्त मात्रा में मेडिकल सप्लाई उपलब्ध है। होम क्वेरेन्टीन में रखें गये लोगों को सेनिटाइजर, साबुन सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराये गये हैं। जो लोग होम क्वेरेन्टीन में हैं, उनके हाथ पर स्टाम्प भी लगाया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा मीडिया के माध्यम से अपील किया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति जिनके हाथ में स्टाम्प लगा हो और वह बाहर घूम रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत हेल्प लाइन नंबर 06453-222309 पर दें, उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। जो लोग संबंधित प्रखंड के स्कूल में क्वेरेटीन हैं, अगर वे लोग स्कूल से भाग जा रहे हैं तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की कार्यवाही शुरू की गई है। जिले के सभी प्रखंडों में कुल 46 क्वेरेन्टीन सेंटर संचालित है। इसमें करीब साढ़े पांच सौ लोग को रखा गया हैं, जिन्हें सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। सभी तरह की आवश्यक सेवाओं के लिए जिला प्रशासान द्वारा प्रयाप्त मात्रा में वाहन पास निर्गत किया गया है, ताकि आमलोगों को खाद्य पदार्थ एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए किसी तरह की परेशानी न हो सके। जिला पदाधिकारी द्वारा पुनः एक बार मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील किया गया कि किसी भी तरह से, किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं। अपने घरों में रहे, अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, स्वस्थ्य रहे, दूसरों को भी स्वस्थ्य रखें। लागू लांक डाउन का अनुपालन करें।मौके पर संबंधित मीडिया प्रतिनिधिगण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

Start: 03/04/2020 End: 03/04/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
Special camps under Operation Bhumi Dakhal Dehani.

Start: 02/02/2018 End: 29/06/2018

Venue: Venue details can be found in Order Letter

View (3 MB)
No Image
।।।समाहरणालय अररिया ।।। (जनसंपर्क कार्यालय ) दिनांक :–2 मई 2020 , अररिया:–अन्य राज्यों एवं हॉटस्पॉट से आने वाले जिले में प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को लेकर जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा संबंधित पंचायत के माननीय, मुखिया, सरपंच तथा जनप्रतिनिधिगण एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 से बचाव एवं उपाय को लेकर कई आवश्यक विषयों पर गहन समीक्षा एवं जनमानस की रक्षा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर बेहतर ढंग से कार्य करने का दिया दिशा- निर्देश।

Start: 02/05/2020 End: 03/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 02 सितम्बर 2020 आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 2 सितंबर 2020 को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में नरपतगंज विधानसभा एवं फारबिसगंज विधानसभा के प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि समय रहते चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक कार्यों को बेहतर ढंग से संपन्न करना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची में महिलाओं का लिंगानुपात में सुधार को लेकर सभी बीएलओ को कारगर ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में महिलाओं का नाम जोड़ने हेतु सभी कारगर कदम उठाना सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची में महिलाओं की प्रतिशत बढ़ाया जा सके। जिले के सभी बूथों पर आगामी 06 सितंबर 2020 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए स्पेशल शिविर का आयोजन निर्धारित है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया। साथ ही साथ ऐसे प्रवासी मजदूर जो घर से बाहर रहते थे और किसी कारणवश मतदाता सूची में उनका नाम नहीं जुड़ पाया है, तो उनका नाम और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं उनका भी नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया। योग्य मतदाता छूटे नहीं, अयोग्य मतदाता जूटे नहीं का ध्यान रखने की हिदायत दी गई। सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं बीएलओ को ससमय बेहतर ढंग से कार्य संपन्न कराने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। संबंधित सेक्टर पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर मतदाता के आधार पर सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं सभी आवश्यक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की सत्यापन प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मतदाताओं की सुविधा के लिए जो सहायक बूथ बनाए गए है, वहां सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि बूथों के नाम व संख्या, शौचालय, इलेक्ट्रीक, रैम्प, पहुंच पथ, स्वच्छ पेयजल, शेड व मतदाताओं की संख्या सहित आवश्यक मंतव्य के साथ प्रतिवेदन अभिलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मृत्य मतदाताओं का सत्यापन कर हर हाल में ऐसे नामों को विलोपित करना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ मौजूद थे।

Start: 02/09/2020 End: 03/09/2020

Venue: Araria.

No Image
।। समाहरणालय अररिया ।। (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक: 1 फरवरी 2021, “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में नए नगर निकाय की गठन उत्क्रमण तथा क्षेत्र विस्तारित से संबंधित प्रारूप अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित (सभा कक्ष) आत्मन हॉल में आहूत की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, डीसीएलआर, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज संबंधित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। बैठक में नए नगर पंचायत रानीगंज, जोकीहाट, नरपतगंज एवं नगर पंचायत जोगबनी से नगर परिषद जोगबनी बनाए जाने को लेकर प्राप्त आपत्तियों पर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई।प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रारूप तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभाग को 03 फरवरी 2021 तक भेजने का निर्देश डीसीएलआर अररिया को दिया गया।

Start: 02/02/2021 End: 03/02/2021