Close

Past Events

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक- 04 मई 2021, “”‘श्री त्रिपुरारी शरण, मुख्य सचिव, बिहार, सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अररिया सहित सभी जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा वरीय पदाधिकारी के साथ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चयन को रोकने को लेकर राज्य स्तर पर आपदा प्रबंधन समूह द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में दिनांक 05.05.2021 से 15. 05.2021 तक लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री ह्र्दय कान्त एवं प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

Start: 05/05/2021 End: 05/05/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- अररिया, दिनांक 5 मई 2021, “”जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकांत की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगाए दिनांक 5 मई 2021 से लेकर 15 मई 2021 तक लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु बैठक आहूत की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा राज्य सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत हर हालत में शहरी एवं ग्रामीण हाट बाजारों में प्रभावी ढंग से अनुपालन कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, सिविल सर्जन , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ,गोपनीय प्रभारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Start: 05/05/2021 End: 31/05/2021

No Image
अररिया:- 03 जून 2021, जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा आज गुरुवार को पर्यवेक्षण गृह अररिया का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विधि विवादित किशोरों से खान-पान एवं अन्य आवश्यक प्राप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किए। साथ ही साथ आगंतुक पंजी, सामग्री वितरण पंजी तथा पर्यवेक्षण गृह में कोविड-19 को लेकर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि किशोरों को मीनू के अनुसार खाना एवं नियमित रूप से साफ -सफाई कराना तथा मंडल कारा से पर्यवेक्षण गृह तक सड़क की मरम्मत हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सिविल सर्जन के प्रतिनिधि तथा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Start: 04/06/2021 End: 04/06/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यलय) “अररिया, 04 मई 2020 को समाहरणालय सभा कक्ष में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित वरीय पदाधिकारि, कार्यपालक अभियंता एवं चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता तथा चिकित्सा पदाधिकारी को संभावित बाढ़ को लेकर सभी आवश्यक तैयारी निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूर्ण करने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ‌कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण,आरसीडी, आरडब्ल्यूडी को जिले में निर्माणधिन पुल-पुलियों, आश्रय स्थल ,डाइयवर्सन, बांध एवं तट- बंधन तथा क्षतिग्रस्त सडको के मरम्मति का कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त वर्षा मापक यंत्र, सरकारी एवं निजी नाव की उपलब्धता, खाद्यान्न की उपलब्धता, पोलोथिन शीट की उपलब्धता, मानव दवा एवं पशु दवा की उपलब्धता, पशुचारे की उपलब्धता, शरण स्थलों की पहचान, पेयजल की उपलब्धता, तटबंध की सुरक्षा, गोताखोरों की पहचान आदि की गहन समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को संभावित बाढ़ के पूर्व बेहतर ढंग से सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी करने की हिदायत दी गई है।

Start: 04/05/2020 End: 04/05/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 03 फरवरी 2021, “””जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा बुधवार को मछली पालन को बढ़ावा देने को लेकर आज भरगामा प्रखंड अंतर्गत पैकपार गावं में बिहार कोसी बेसिन परियोजना के तहत 20 एकड़ में निर्मित तालाबों में मत्स्य विभाग द्वारा बीओफिश परियोजना के निर्माण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही मत्स्यपालन के आयामों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ली। मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारीअररिया, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, बिहार कोसी बेसिन परियोजना से आए हुए राज्य परियोजना प्रबंधक मत्स्य एवं पशुपालन, तकनीकी सलाहकार भरगामा ब्लॉक, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start: 04/02/2021 End: 05/02/2021

No Image
।।समाहरणालय, अररिया। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 03अगस्त 2021, जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2021के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने तथा कोविड- 19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम अररिया में निर्धारित है ‌। झंडोत्तोलन पूर्वाहन 9:00 बजे माननीय प्रभारी मंत्री जिला, अररिया द्वारा किया जाएगा। झंडोत्तोलन के पश्चात पदाधिकारीगण चिन्हित महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अररिया को निर्देश दिया गया कि शहरी व मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे। जिले में कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य समारोह स्थल पर भीड़ को कम करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया को गहन प्रचार प्रसार माइकिंग से कराने का निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोसल डिसटेंसिंग को बरकरार रखने हेतु समारोह, 2021 में आगन्तुकों की संख्या को कम करने लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को हीं आमंत्रित किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को उनके स्वास्थ्य रक्षा को लेकर शामिल नहीं किया जाएगा। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा द्वारा बताया कि मंत्री मंडल सचिवालय विभाग के प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजा जाएगा। साथ ही साथ समारोह में पैरेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोसल डिसटेंसिंग बनाने संबंधित निर्देश गृह विभाग, बिहार द्वारा दिया गया है। साथ ही साथ विभागीय निदेशानुसार जवानों की टुकड़ी/संख्या का निर्धारण किया जाएगा। बच्चों से संबंधित एनसीसी एवं स्काॅट का पैरेड नहीं कराया जाएगा। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस, 2021 के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहनों, स्टेज, पोडियम इत्यादि के लिए सेनिटाईजेशर की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग/ जिला नजारत को करने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम में गैलरी की मरम्मती एवं बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को सौंपी गई है। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कार्यक्रम का लाइव सोशल मीडिया के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे, ताकि आम लोग स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का घर ही देख सकें। बताया गया कि समारोह में जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने प्रखंडों में शांतिपूर्वक झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न करायेंगे तथा सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन करेंगे एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं का साफ सफाई एवं भीड को नियंत्रित करेंगे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार , सिविल सर्जन श्री एमपी गुप्ता ‌,निदेशक डीआरडीए श्री अनिल कुमार झा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया,जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start: 03/08/2021 End: 05/08/2021

No Image
समाहरणालय अररिया जिला जन संपर्क कार्यालय (मीडिया/MCMC कोषांग) – प्रेस विज्ञप्ति – अररिया 03 अप्रैल 2024 लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान द्वारा स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल, अररिया में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिए जा रहे प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Start: 03/04/2024 End: 07/05/2024

No Image
।।।समाहरणालय अररिया।।। (जनसंपर्क कार्यालय ) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक :-03.05.2020, अन्य राज्यों एवं हॉटस्पॉट स्थानों से प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों के घर वापसी को लेकर जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश के आलोक में अररिया कॉलेज परिसर में वाहन कोषांग बनाया गया है। रविवार को जिलाधिकारी द्वारा बनाये गए कोषांग का निरीक्षण किया गया। यहां से जिले में आए हुए प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों को बस से संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा वाहन कोषांग में बस चालक एवं प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक अल्पहार, भोजन तथा आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नरपतगंज बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। जहां जिलाधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों के घर वापसी होने की संभावना के मद्देनजर रेल, बस एवं अन्य माध्यमों एवं संसाधन से आने वाले लोगों का शत प्रतिशत स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने भी सुरक्षित रहने का तथा सतर्कता से कार्य करने की हिदायत दी गई और सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क तथा अन्य आवश्यक उपायों का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया । कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय किए गये है। बाॅर्डर पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start: 03/05/2020 End: 03/05/2020

Venue: Collectorate,Araria