Close

Past Events

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 04 जून 2021 “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण कार्य में वृद्धि लाने हेतु समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष (आत्मन हॉल) में आहूत की गई। बैठक में शहरी क्षेत्र के 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को उनके घर के पास ही कोविड-19 टीकाकरण कराए जाने की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में सत्र संचालन को लेकर कई कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीकाकरण कार्य को लेकर वार्डवार दिवस का निर्धारण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा कि प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण सत्र का संचालन करने से लोगों को टीकाकरण में सहूलियत होगी। इसके लिए “टीका एक्सप्रेस “वाहन वार्ड में जाएगी और चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। संबंधित नगर परिषद एवं नगर पंचायत के मा ० चेयरमैन तथा वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर संबंधित पदाधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण का लाभ मिल सके। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि इसके लिए माइक्रोप्लान एवं रूट चार्ट तिथि वार तैयार करें। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए अपने अपने शहरी क्षेत्र में गहन प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ टीकाकरण के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, चेयरमैन नगर परिषद अररिया , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य एवं जीविका तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Start: 05/06/2021 End: 05/06/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक 3 अप्रैल 2021, “””अररिया जिले को मत्स्य पालन के क्षेत्र में बिहार में अव्वल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा रानीगंज प्रखंड अंतर्गत खरहट पंचायत के शंकर पोखर नारायणपुर का निरीक्षण किया गया। इसके बाद जीविका दीदी सदस्यों तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को मत्स्य पालन से संबंधित सभी आवश्यक संसाधन ससमय उपलब्ध कराकर जीविका दीदी सदस्यों को मत्स्य पालन हेतु सुपुर्द करने का निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री अंजनी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रानीगंज, श्री अरविंद कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Start: 05/04/2021 End: 05/04/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 03 फरवरी 2021, “””जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा बुधवार को मछली पालन को बढ़ावा देने को लेकर आज भरगामा प्रखंड अंतर्गत पैकपार गावं में बिहार कोसी बेसिन परियोजना के तहत 20 एकड़ में निर्मित तालाबों में मत्स्य विभाग द्वारा बीओफिश परियोजना के निर्माण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही मत्स्यपालन के आयामों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ली। मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारीअररिया, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, बिहार कोसी बेसिन परियोजना से आए हुए राज्य परियोजना प्रबंधक मत्स्य एवं पशुपालन, तकनीकी सलाहकार भरगामा ब्लॉक, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start: 04/02/2021 End: 05/02/2021

No Image
अररिया:- 03 जून 2021, जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा आज गुरुवार को पर्यवेक्षण गृह अररिया का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विधि विवादित किशोरों से खान-पान एवं अन्य आवश्यक प्राप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किए। साथ ही साथ आगंतुक पंजी, सामग्री वितरण पंजी तथा पर्यवेक्षण गृह में कोविड-19 को लेकर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि किशोरों को मीनू के अनुसार खाना एवं नियमित रूप से साफ -सफाई कराना तथा मंडल कारा से पर्यवेक्षण गृह तक सड़क की मरम्मत हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सिविल सर्जन के प्रतिनिधि तथा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Start: 04/06/2021 End: 04/06/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यलय) “अररिया, 04 मई 2020 को समाहरणालय सभा कक्ष में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित वरीय पदाधिकारि, कार्यपालक अभियंता एवं चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता तथा चिकित्सा पदाधिकारी को संभावित बाढ़ को लेकर सभी आवश्यक तैयारी निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूर्ण करने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ‌कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण,आरसीडी, आरडब्ल्यूडी को जिले में निर्माणधिन पुल-पुलियों, आश्रय स्थल ,डाइयवर्सन, बांध एवं तट- बंधन तथा क्षतिग्रस्त सडको के मरम्मति का कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त वर्षा मापक यंत्र, सरकारी एवं निजी नाव की उपलब्धता, खाद्यान्न की उपलब्धता, पोलोथिन शीट की उपलब्धता, मानव दवा एवं पशु दवा की उपलब्धता, पशुचारे की उपलब्धता, शरण स्थलों की पहचान, पेयजल की उपलब्धता, तटबंध की सुरक्षा, गोताखोरों की पहचान आदि की गहन समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को संभावित बाढ़ के पूर्व बेहतर ढंग से सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी करने की हिदायत दी गई है।

Start: 04/05/2020 End: 04/05/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 30 अप्रैल 2021 “” जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल अररिया में स्थापित चिकित्सकीय परामर्श केंद्र सह नियंत्रण कक्ष सहित आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान में जिलाधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष के सफल संचालन व जल्द से जल्द आईसीयू वार्ड का संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कोरोना को लेकर सदर अस्पताल में संचालित चिकित्सकीय परामर्श सह जिला नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से इस संबंध में जरूरी पूछताछ भी की। जिलाधिकारी ने हर दिन प्राप्त होने वाले कॉल व मरीजों की समस्या का गहन अवलोकन किया। साथ ही मरीजों की समस्या पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये गये कदम की पड़ताल की। जिलाधिकारी ने तीन पाली (शिफ्ट) में निर्धारित रोस्टर के आधार पर नियंत्रण कक्ष का संचालन सुनिश्चित कराने क निर्देश दिया। उन्होंने कहा नियंत्रण कक्ष में संपर्क करने वाले कोरोना के मरीज व उनके परिजन का दूरभाष संख्या दर्ज करें, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका फॉलोअप किया जा सके। 15-15 दिनों के अंतराल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों में फेरबदल का आदेश दिया। मरीजों की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जरूरी सुझाव के साथ उन तक जरूरी मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सदर अस्पताल में बने आईसीयू सह वेंटिलेटर वार्ड का निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को आईसीयू का संचालन जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने के लिये कर्मियों का तत्काल जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही संचालन में आ रही अड़चन व तकनीकी सामानों की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों से जरूरी पूछताछ की गई। आईसीयू में प्रतिनियुक्त कर्मियों का कम से कम सात दिनों का प्रशिक्षण उपलब्ध कराने को लेकर जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने जिले में आक्सीजन व कोरोना के इलाज के लिये जरूरी दवाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों से पूछताछ करते हुए नियमित रूप से गूगल सीट पर इसकी रिपोर्ट को अद्यतन किये जाने का निर्देश दिया।अस्पताल में निर्माणाधिन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सदर अस्पताल में संचालित कंट्रोल रूम को बेहतर बनाने व मरीजों का इसका समुचित लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसका निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल में छह बेड वाला वेटिलेंशन वार्ड का निरीक्षण किया गया है। वेंटिलेशन की सुविधा को जल्द उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अधिकारियों को जरूरी आदेश दिये गये हैं। इस क्रम में डीएमसीएल के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया गया है। सदर अस्पताल में वेंटिलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने व ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना जल्द सुनिश्चित कराने को लेकर उन्होंने प्रशासनिक स्तर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल्द ही अस्पताल में वेंटिलेशन की सुविधा उपलब्ध होने का भरोसा दिलाया। मौके पर संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Start: 03/05/2021 End: 03/05/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक- 02 मई 2021, आज रविवार को श्री त्रिपुरारी शरण, मुख्य सचिव, बिहार, सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अररिया सहित सभी जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब तक उठाये गए कदमो, टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सिनेशन, आंक्सीजन सीलेंडर, वेंटिलेटर, कंटेन्टमेंट ज़ोन, मेडिसिन, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, आईसीयू, क्वारंटीन सेंटर, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता एवं मूल्य, सुरक्षा व्यवस्था, अवेयरनेस आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में मुख्य सचिव महोदय द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री ह्र्दय कान्त एवं सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय, जिला परिवहन पदाधिकारी, तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। -डीपीआरओ, अररिया।

Start: 03/05/2021 End: 04/05/2021

No Image
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया:—– 03 अप्रैल 2020,- जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कार्यालय वेशम में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेेंस के माध्यम से प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित करते हुए बताया गया कि जिला में लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। विदेश एवं दूसरे राज्यों से आये हुए पांच हजार पांच सौ लोगों को होम क्वेरेन्टीन में रखा गया है। साथ ही साथ हाल के दिनों में अन्य राज्यों से आये हुए मजदूरों एवं अन्य लोगों को संबंधित प्रखंड में बनाये गये क्वेरेन्टीन सेंटर पर रखा गया है। सभी पर लगातार नजर रखी जा रही है और नियमित रूप से मेडिकल जाँच किया जा रहा है। जिले में आये हुए कुल 14 विदेशी लोगों का स्मपेल जाँच के लिए भेजा गया था। अबतक सभी के रिपोर्ट निगेटिव आये हैं। जिला हेल्प लाइन कोषांग में अबतक प्राप्त कुल 335 काॅल में 308 का निष्पादन किया जा चुका है। लाॅकडाउन का शक्ति से अनुपालन हेतु वाहन जाचँ के क्रम में अबतक नौ लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिले में खाद्य पदार्थ की कोई कमी नहीं है। निर्धारित दर पर इसकी बिक्री की जा रही है। एलपीजी सिलेन्डरों की भी कोई कमी नहीं है। प्रयाप्त मात्रा में मेडिकल सप्लाई उपलब्ध है। होम क्वेरेन्टीन में रखें गये लोगों को सेनिटाइजर, साबुन सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराये गये हैं। जो लोग होम क्वेरेन्टीन में हैं, उनके हाथ पर स्टाम्प भी लगाया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा मीडिया के माध्यम से अपील किया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति जिनके हाथ में स्टाम्प लगा हो और वह बाहर घूम रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत हेल्प लाइन नंबर 06453-222309 पर दें, उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। जो लोग संबंधित प्रखंड के स्कूल में क्वेरेटीन हैं, अगर वे लोग स्कूल से भाग जा रहे हैं तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की कार्यवाही शुरू की गई है। जिले के सभी प्रखंडों में कुल 46 क्वेरेन्टीन सेंटर संचालित है। इसमें करीब साढ़े पांच सौ लोग को रखा गया हैं, जिन्हें सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। सभी तरह की आवश्यक सेवाओं के लिए जिला प्रशासान द्वारा प्रयाप्त मात्रा में वाहन पास निर्गत किया गया है, ताकि आमलोगों को खाद्य पदार्थ एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए किसी तरह की परेशानी न हो सके। जिला पदाधिकारी द्वारा पुनः एक बार मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील किया गया कि किसी भी तरह से, किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं। अपने घरों में रहे, अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, स्वस्थ्य रहे, दूसरों को भी स्वस्थ्य रखें। लागू लांक डाउन का अनुपालन करें।मौके पर संबंधित मीडिया प्रतिनिधिगण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

Start: 03/04/2020 End: 03/04/2020

Venue: Collectorate,Araria