Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 01 सितम्बर 3020 आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0 एच0 की अध्यक्षता में रानीगंज एवं अररिया प्रखंड मुख्यालय में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं बीएलओ को चुनाव के दौरान उनके द्वारा संपादित होने वाले कार्यों व उनके कर्तव्यों को स्मारित कराते हुए ससमय कार्य वेहतर ढंग से संपन्न कराने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। संबंधित प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर मतदाता के आधार पर सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं सभी आवश्यक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मतदाताओं की सुविधा के लिए जो सहायक बूथ बनाए गए है, वहां सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिए गये। निदेशित किया गया कि बूथों के नाम व संख्या, शौचालय, इलेक्ट्रीक, रैम्प, पहुंच पथ, स्वच्छ पेयजल, शेड व मतदाताओं की संख्या सहित आवश्यक मंतव्य के साथ जल्द से जल्द समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि योग्य मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में किसी कारण बस अंकित नहीं है। उन्हें प्रोत्साहित कर खासकर महिला मतदाताओं को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।वैसे बूथ जहां लिंगानुपात के अनुरूप मतदान का प्रतिशत कम रहा है, वहां घर-घर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया। मृत्य मतदाताओं का सत्यापन कर हर हाल में ऐसे नामों को विलोपित करने का निर्देश दिया गया। बूथ तक मतदान करने के लिए दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में सभी आवश्यक सुविधा ससमय सुलभ कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वैसे स्थिति की भी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया कि कहीं-कहीं किसी समस्या के कारण मतदान का बहिष्कार होने की संभावना हो तो समस्या के निराकरण के लिए कारगर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डीसीएलआर अररिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित बी एल ओ मौजूद थे।

Start : 01/09/2020 End : 03/09/2020

Venue : Araria.

Assembly Election-2020Assembly Election-2020