Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 21.05.2020 कोविड-19 संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी व्यक्तियों एवंश्रमिकों के अपने गृह जिला आने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच के निर्देशानुसार प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संचालित क्वॉरंटाइन सेंटर मेंश्रमिकों को रखा जा रहा है। क्वाॅरंटाइन केन्द्रों में श्रमिकों के आवासन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, को लेकर संचालित क्वॉरंटाइन सेंटर के लिए सभी प्रखंड के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में तथा संबंधित पदाधिकारियों को प्रत्येक क्वॉरंटाइन सेंटर का प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि श्रमिकों को क्वॉरंटाइन कैंप में सभी प्रकार के मूलभूत सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध हो ।इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसी क्रम में गुरुवार को उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में अररिया प्रखंड‌ में संचालित सभी क्वाॅरंटाइन केन्द्रों के प्रभारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी व्यक्ति एवं श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो उन्हें समय पर भोजन शुद्ध पेयजल साफ सफाई एवं सभी आवश्यक सामग्री सुलभ कराना सुनिश्चित करें।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही साथ सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की जानकारी से भी उन्हें अवगत कराएं और उनके रोजगार सृजन के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। मौके पर स्थापना प्रभारी श्री संजय कुमार, डीपीओ शिक्षा विभाग, बीडीओ, सीओ, एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start : 21/05/2020 End : 22/05/2020

covid-19

covid-19

covid-19

covid-19