Close

।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति :– दिनांक 8 जुलाई 2001, जिला पदाधिकारीश्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आहूत की गई ।इस बैठक में माननीय,अध्यक्ष जिला परिषद अररिया, माननीय विधायक नरपतगंज विधानसभा एवं जोकीहाट तथा माननीय विधायक के प्रतिनिधि एवं संबंधित उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधि तथा जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 94000 हेक्टेयर में धान की खेती तथा मक्का की खेती 1715 हे० एवं मडुआ 135 हेक्टेयर तथा 270 हेक्टेयर में दलहन की खेती के आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित है। जिले में कुल 604 उर्वरक अनुज्ञप्ति धारियों की संख्या है। जिसमें पैक्स 31 ,रिटेलर 545 तथा थोक विक्रेता 28की संख्या है। खरीफ 2021 हेतु अप्रैल 2021 से सितंबर 2021 के लिए डीएपी 10 255 एमटी एनपीके 5467 एंटी एम ओ पी 4000 इंच यूरिया 28 684 एसएसपी 2629 की आवश्यकता है।थोक एवं खुदरा उर्वरक विक्रेता के पास यूरिया 14824.457 एमटी ,डीएपी 36 79. 213एमटी, एम ओ पी 3460.164 एमटी, एनपीके एस 2061 .198 एम टी ,एस एस पी 467 .925 एमटी उर्वरक उपलब्ध है। बैठक के दौरान माननीय जनप्रतिनिधि द्वारा जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया कि किसानों को समय पर गुणवत्ता पूर्ण उर्वरक निर्धारित मूल्य एवं उचित दर पर सुलभ हो। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि खरीफ मौसम का पिकअप सीजन प्रारंभ हो गया है ।किसानों द्वारा यूरिया की मांग अधिक रहती है। ऐसी स्थिति में आवश्यकता है कि उर्वरक सही ढंग से निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध करावें। खरीफ 2021 में उर्वरक से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत की स्थिति में सरकार “जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ सभी थोक एवं खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया कि खरीफ 2021 में कोई भी उर्वरक विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक पर उर्वरकों की बिक्री न करें ।निर्धारित मूल्य से अधिक लिया जाना अपराध है ।किसी भी विक्रेता के खिलाफ इस संबंध में शिकायत पाए जाने पर जांचोपरांत 24 घंटे के भीतर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अनुज्ञप्ति धारी सभी उर्वरक दुकानों एवं उर्वरक की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया गया।

Start : 09/07/2021 End : 09/07/2021

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria