Close

समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक -05.05.2020, कोविड-19 को लेकर जिले में कोटा एवं अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों के बुधवार को पूर्वाहन में रेल मार्ग से आरएस रेलवे स्टेशन अररिया पहुंचने की संभावना को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमारी सीएच एवं पुलिस अधीक्षक धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से सुविधाओं एवं साधन तथा विधि व्यवस्था को लेकर आरएस रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कोटा से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं अन्य व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक कार्य एवं सामग्री को ससमय सुलभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि आने वाले सभी छात्र एवं प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग टेस्ट कराने के पश्चात छात्रों को उनके अभिभावक से घोषणा पत्र भरवाने के बाद उन्हें 21 दिनों तक होम क्वारेंटाईन में रहना अनिर्वाय होगा और लाॅकडाउन का पालन करना होगा। जबकि प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग के पश्चात संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाईन सेंटर में उन्हें 21 दिनों तक रहना होगा। समय-समय पर नियमित रूप से मेडिकल जाॅच, खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था, रौशनी एवं साफ-सफााई तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का उपयोग हर हालत में कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, अपर समाहत्र्ता अनिल कुमार ठाकुर, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start : 05/05/2020 End : 05/05/2020

Venue : Collectorate,Araria

covid-19

covid-19

covid-19

covid-19