समाहरणालयअररिया:- (जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक 23 अप्रैल 2021, “””जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत द्वारा संयुक्त रूप से जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के संबंध में जारी आदेशों के अनुपालन को लेकर आज नगर परिषद फारबिसगंज के विभिन्न हाट बाजारों में सघन जांच अभियान चलाया गया। संबंधित दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित दिन दिवस को ही दुकान खोलेंऔर मास्क का उपयोग स्वयं करें और ग्राहक को भी कराएं तथा सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का सख्ती से अनुपालन करने की हिदायत दी गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज एवं संबंधित पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारिगण मौजूद।
Start : 24/04/2021 End : 24/04/2021

Forbesganj

Forbesganj

Forbesganj

Forbesganj

Forbesganj