Close

Past Events

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 15 मार्च 2021, “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ समाहरणालय परमान सभागार में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता के अनुसार ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें।बैठक मे सीमा क्षेत्र विकास, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, लघु सिंचाई, सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए, लंबित भू अर्जन मामले, लंबित आपदा अनुदान, कल्याण कार्यालय, विभागीय कार्यवाही से संबंधित लंबित मामले, सेवांत लाभ से संबंधित लंबित मामले, लंबित दाखिला खारिज, पंचायत चुनाव की तैयारी, एचआरएमएस इंट्री रिपोर्ट, अतिक्रमण, थाना भवन कल्याण/आंगनबाड़ी/पंचायत सरकार भवन भूमि उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, जीविका, सामाजिक सुरक्षा, जिला उद्योग केंद्र, कब्रिस्तान घेराबंदी, अल्पसंख्यक कल्याण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, शिक्षा विभाग सहित कई अन्य योजनावार कार्य की अद्यतन उपलब्धि एवं प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की गई। आवास निर्माण की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मार्च 2021 तक हरहाल में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। मनरेगा की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि मछली का पालन एवं मखाना की खेती योग्य नीजी तालाब/पोखरों की सूची एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा शेष तालाबों को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया। दाखिल खारिज की समीक्षा में पाया गया कि निष्पादन की प्रक्रिया धीमी है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज का निष्पादन हर हाल में ससमय सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के प्रगति को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आठवें चरण की उपलब्धि शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें।इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जाति, जनजाति समुदाय के लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए विकास मित्र को मोटिवेट करने का निर्देश दिया गया।आसीडीएस की समीक्षा के क्रम में नए आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को विवादित स्थलों पर समन्वय स्थापित कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो योजना अपूर्ण है उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाय। संबंधित पदाधिकारी से ‌समन्वय बनाकर कार्य का निष्पादन निर्धारित मापदंड के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, डीआरडीए निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start: 16/03/2021 End: 16/03/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 15 जून 2021, ””जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ 2021 की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया, बांध, तटबंध, एवं सड़क से संबंधित सभी आवश्यक कार्य एवं तैयारियां पूर्ण कराने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में, वर्षा मापक यंत्र, मोटरबोट की उपलब्धता, नावों की उपलब्धता, नाविकों के लंबित मजदूरी भाड़े का भुगतान, लाईफ जैकेट की उपलब्धता, महाजाल की उपलब्धता, प्रशिक्षित मोटरबोट चालक/गोताखोर, , पालिथीन शीट्स की उपलब्धता, उंचे शरण स्थलों का चिन्हिकरण, बाढ़ आश्रय स्थल, खाद्यान्न हेतु गोदामों का चिन्हिकरण, बाढ़ कार्य में लगाए जा रहे कर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण, मानव दवा की उपलब्धता पशु दवा की उपलब्धता एवं आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि कार्य की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी आपदा द्वारा बताया गया कि सभी अंचलों में वर्षा मापक यंत्र सुचारू रूप से कार्यरत है। जिले में परिचालन योग नावों की कुल संख्या 320 है। मरम्मति योग 70 नाव हैं। सभी अंचलाधिकारी को आवश्यकता अनुसार आवंटन उपलब्ध कराते हुए नाव की मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा द्वारा बताया गया कि दसो मोटर बोट मरम्मती के लायक नहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि क्राय हेतु अग्रेतर करवाई अभिलंब करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षित मोटरबोट चालक एवं प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध है। पॉलीथिन शीट्स की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी आपदा को भंडार गृह में उपलब्ध पॉलीथिन शीट्स एवं इस के अतिरिक्त अंचल अधिकारी के अधियाचन अनुसार निर्धारित समय पर पॉलीथिन शीट्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी आपदा को निर्देशित किया गया कि संभावित बाढ़ से संबंधित की जा रही तैयारियों को ससमय कराना सुनिश्चित करें। बाढ़ आश्रय स्थल की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित आश्रय स्थल तक जाने के लिए तथा सभी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। बाढ़ के दौरान चिन्हित आश्रय स्थल विद्यालय में सभी आवश्यक संसाधन तथा पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया आसपास के लोगों का मोबाइल नंबर की सूची तैयार करने हेतु सभी सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जितने भी चिन्हित आश्रय स्थलों तक पहुंच पथ का निर्माण कार्य नहीं हुआ है, उसे अतिशीघ्र पूरा करें। जिले में तटबंध निर्माण एवं सड़क मरम्मती का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी को जिले में निर्माणधिन पुल-पुलियों, डाइयवर्सन को यथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलाधिकारी को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया गया। बाढ़ आपदा के पूर्व लोगों संचेत तथा जागरूक करने हेतु जिला अंतर्गत जोगबनी थाना, फारबिसगंज थाना ,सिकटी थाना, पलासी थाना , कुंवारी थाना एवं अररिया थाना कुल 6 स्थानों पर सायरन अधिष्ठापन किया गया है, जो खासकर बाढ़ आने की स्थिति में जनसमूह तक सूचना पहुंचाने में तथा लोगों को सचेत करने में सायरन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी सभी सायरन के सुचारू रूप से कार्य करने हेतु मॉक ड्रिल का संचालन समय-समय पर किया जाना है आवश्यक है। इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा मॉकड्रिल हेतु 22 जून 2021 को समय 8:00 बजे रात्रि में निर्धारित किया गया है । सायरन की उपयोगिता के महत्व के संबंध में लोगों को अभी से अवगत एवं जागरूक हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, अपर समाहर्त्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज प्रभारी पदाधिकारी आपदा, डीसीएलआर फारबिसगंज एवंअररिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी, , एनएच, सभी अंचलाधिकारी, तथा संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start: 16/06/2021 End: 17/06/2021

No Image
।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 15 अप्रैल 2021, —-कंबाइड हार्वेस्टर को चलाने के लिए पास लेना अनिवार्य— “”फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग, बिहार के सचिव श्री एन श्रवण कुमार द्वारा बिहार के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आहूत की गई। अररिया जिले से वर्चुअल बैठक में कार्यालय वेश्म से जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी द्वारा भाग लिया गया। बैठक में कृषि विभाग, बिहार सरकार के निदेशक श्री आदेश तितरमारे ने बताया कि सरकार द्वारा 10 जून 2019 को प्रत्येक जिले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय अंतर विभागीय कार्य समूह का गठन किया गया है। जिसके सदस्य सचिव जिला कृषि पदाधिकारी हैं। वर्ष में दो बार खरीफ एवं रबी फसल कटनी के पूर्व इस समूह की बैठक किया जाना है। इस समूह के कार्य में खरीफ एवं रबी फसल कटनी के पश्चात खेतों में अवशेष पराली को जलाने से रोकना मुख्य कार्य है। उन्होंने कहा कि फसल कटनी के लिए जब से कंबाइंड हार्वेस्टर का प्रयोग बढ़ा है तब से कृषकों द्वारा फसल अवशेष को खेत में जलाने की प्रवृत्ति विकसित हुई है। जिससे मिट्टी की उर्वरकता एवं पर्यावरण के लिए यह बेहद नुकसानदेह है। यह समस्या पहले शाहाबाद क्षेत्र में उत्पन्न हुई और अब धीरे-धीरे पटना, सारण होते हुए राज्य के दूसरे जिलों में में भी फैल गया है। कृषि विभाग ने अब कंबाइड हार्वेस्टर को चलाने के लिए उसके मालिक/ड्राइवर को अपने जिला परिवहन कार्यालय से पास/निबंधन अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें पास इस शर्त के आधार पर दी जाएगी कि जिन खेतों में वे फसल कटनी करेगी, उन खेतों में फसल अवशेष (पराली) नहीं जलाया जाएगा। यदि उन खेतों में फसल अवशेष जलाने की सूचना मिलने पर उनके पास को रद्द कर दिया जाएगा। बिना पास का कोई भी कंबाइंड हार्वेस्टर नहीं चलेगा। साथी ही जिस किसान द्वारा अपने क्षेत्र में पराली जलाया जाएगा उन किसानों का कृषि विभाग के (डीबीटी) प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पोर्टेल पर 3 साल तक के लिए पंजीकरण से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 2020 में 2138 किसानों को चिन्हित किया गया है। जिनमें सबसे अधिक रोहतास के 528 किसान शामिल हैं। उन सबों को 3 साल तक के लिए कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए कृषि विभाग, बिहार के सचिव द्वारा कहा गया कि बिहार में लगभग 2000 कंबाइंड हार्वेस्टर है। कैमूर, बक्सर, नवादा, रोहतास, गोपालगंज एवं भोजपुर में इसकी संख्या सर्वाधिक है। उन्होंने सभी जिलाधिकारी से प्रखंड एवं पंचायतवार कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से पराली जलाने की घटना को चिन्हित करवाने का निर्देश दिया। साथ वैसे किसान सलाहकार या कृषि समन्वयक, जो पराली जलाने की सूचना ससमय उपलब्ध नहीं कराते हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कंबाइंड हार्वेस्टर के द्वारा फसल के ऊपरी भाग को ही काटा जाता है। नीचे का हिस्सा खेत में रह जाता है। कंबाइड हार्वेस्टर के चालक ज्यादातर पंजाब से सिख कर आए हैं और उनके द्वारा यह गलत सुझाव दिया जाता है कि खेत के फसल अवशेष (पराली) को जलाने से जमीन की उर्वरकता कि शक्ति बढ़ जाती है। जबकि पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घट जाती है एवं पर्यावरण प्रदूषित होता है। कंबाइंड हार्वेस्टर के साथ एक और मशीन एस्ट्रो मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) जोड़ा जाता है जो पीछे से फसल अवशेष की कटनी करते जाता है। यहां के कंबाइन हार्वेस्टर के मालिकों द्वारा एसएमएस नहीं जोड़ा जाता है जिसके कारण फसल अवशेष नहीं कट पाता है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष के साथ खेत की जुताई भी की जा सकती है। कृषि विश्व विद्यालय, पूसा, समस्तीपुर के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा यह प्रयोग किया गया है कि फसल अवशेष रहने पर भी अगली खेती की जा सकती है। और वहां कुछ खास क्षेत्रों में विगत 10 वर्षों से ऐसी खेती की जा रही है। उन्होंने सभी जिलाधिकारी को इसके लिए किसानों के बीच जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार कराने का सुझाव दिया गया।

Start: 16/04/2021 End: 16/04/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 15 अप्रैल 2021 “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में जिला आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर गहन समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा गई। बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध जिला परिवहन से 57.83%, खनन से 123.25%, जिला अवर निबंधक अररिया से 94.50%, अवर निबंधन फारबिसगंज से 76.80%, अवर निबंधन जोकीहाट से 84.40%, राष्ट्रीय बचत से 157.46%, नगर परिषद अररिया से 67.24%, नगर परिषद फारबिसगंज से 70.75%, नगर पंचायत जोगबनी से 17%, माप-तोल संभाग अररिया से 84.51%, माप-तोल संभाग फारबिसगंज से 88.73%, विधुत प्रमंडल अररिया से 96.88%, मत्स्य विभाग से 85.35%, वन विभाग से 110.26% उपलब्धि हासिल हुआ है। जिला पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य विरुद्ध कम राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों को निर्देशित किया गया कि बकाएदारों को नोटिस निर्गत करें। राजस्व संग्रह को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि शत प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में यातायात को सुव्यवस्थित करें ।साथ ही साथ निर्धारित टेंपो पड़ाव पर ही टेंपो का ठहराव सुनिश्चित करें। जोगबनी में नवनिर्मित बस एवं ऑटो रिक्शा पड़ाव में ही संचालित हो इसके लिए टेंपो एसोसिएशन एवं बस एसोसिएशन के साथ बैठक कर राजस्व संग्रह में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें।बैठक में अपर समाहर्ता, जिला वन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर फारबिसगंज, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, विद्युत,सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start: 16/04/2021 End: 21/04/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यलय) प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक-15.04.2020 कोवीड-19 संक्रमण के रोकथाम को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई-2020 तक बढ़ाये जाने के बाद जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा जिले में खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति को लेकर बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी, कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक सेवाओं के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को पुलिस द्वारा नहीं रोके जाने का निर्देश दिया गया। उत्पाद इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पास अनिवार्य होगा। इन कर्मियों के पास पर उनके आगमन एवं प्रस्थान का समय, मार्ग अंकित होना आवश्यक होगा। वहीं बाजार समिति फॉरबिसगंज परिसर की नियमित रूप से साफ सफाई को लेकर निर्देश दिया गया। सभी थोक विक्रेताओ को निदेशित किया गया कि सभी तरह की आवश्यक वस्तुओं को नियमित रूप से मंगवाया जाय, ताकि बाजार में किसी तरह की किल्लत नहीं हो। जिलाधिकारी द्वारा सभी थोक विक्रेताओं को व्यपार जारी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ किसी तरह की दिक्कत होने पर संबंधित पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर व्यपार शुरू कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा चूड़ा मिल को चालू कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ जिले में दाल एवं सरसों तेल के आवश्यकता एवं उपलब्ता का आकलन करने का निर्देश दिया गया। सभी तरह के थोक एवं खुदरा व्यापार में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन हर हालत में करने का निर्देश सभी व्यापारियों एवं थोक विक्रेताओं को दिया गया । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिले में आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता में कमी नहीं हो ताकि आम जनमानस को किसी तरह को परेशानी झेलना नहीं पड़े। इस बैठक में अपर समाहर्ता, कॉमर्स ऑफ चेम्बर्स के चेयरमैन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, थोक विक्रेता एवं चूड़ा मिल के संचालक मौजूद थे।

Start: 15/04/2020 End: 15/04/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।।समाहरणालय अररिया ।।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय ) प्रेस विज्ञप्ति :————- –दिनांक 15 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा जिले में बन रहे पुल -पुलिया की गुणवत्ता को लेकर औचक निरीक्षण किया गया जो त्रिसुलिया मदनपुर पलासी रोड इस रोड में 5 पुल पुलिया का निर्माण हो रहा है तथा कटाव एवं डायवर्शन का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद NH 57 तथा डेहटी पुल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हो रहे कटाव को भी मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया कि गुणवत्तापूर्ण निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य को 15 जून 2020 तक हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, आपदा प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start: 15/04/2020 End: 15/04/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
IIसमाहरणालय, अररियाII (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- आज दिनांक 15 जून 2020 को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियिम अन्तर्गत समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमारी सी0एच0 की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार से संबंधित मामलों के ससमय निष्पादन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। गत माह में की गई बैठक केअनुपालन की सम्पुष्टि की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अररिया से प्राप्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम अन्तर्गत राहत राशि मुआवजा हेतु कुल 23 मामलो की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मुआवजा हेतु प्राप्त प्रस्ताव के साथ वांछित कागजात यथा- जाति, आवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक विवरणी, चिकित्सा रिपोर्ट की गहन जांच की गई। कुल मामलों में आवश्यक दस्तावेज अप्राप्त रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा वांछित कागजात संलग्न करने तथा संबंधित थानों में लंबित कांडो को निष्पादन करने का निर्देश बैठक में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया को निर्देश दिया गया। बैठक में माननीय विधायक रानीगंज, श्री अचभित ऋषि देव,अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्री मिथिलेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी तथा , लोक अभियोजक, उपस्थित थे।

Start: 15/06/2020 End: 16/06/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
IIसमाहरणालय, अररियाII (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- आद दिनांक 15 जून 2020 को जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्ष्ता में सात निश्चय योजनाओं की क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हाॅल में आहूत की गई। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक में बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के तहत लंबित पड़े आवेदनों को शीध्र त्वरित गति से निष्पादन करने हेतु डीआरसीसी प्रबंधक को निदेशित किया गया। इसी प्रकार स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा प्रोग्राम के तहत निर्धारित लक्ष्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में हर-घर नल-जल योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश पीएचईडी कार्यपालक अभियंता को दिया गया। वहीं शहरी क्षेत्र में हर-घर नल-जल योजना के तहत बुडकों के प्रतिनिधि को बेहतर उपलब्धि हासिल करने लिए सकारात्मक उपाय करने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद अररिया, फारबिसगंज एवं नगर पंचायत जोगबनी के सात निश्चय योजना के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि हरहाल में निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें ।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।अगली बैठक में प्रगति के साथ दिनांक 18 जून 2020 को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। पक्की नली-गली योजना के तहत निर्धारित समय तक सभी अपूर्ण वार्डों में कार्य को पूर्ण कराने का लक्ष्य जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीआरसीसी प्रबंधक, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, नगर पंचायत पदाधिकारी जोगबनी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start: 15/06/2020 End: 16/06/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक-14 अप्रैल 2021 “”संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर अनुमंडल कार्यालय परिसर अररिया स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया। इस क्रम में जिले के कई वरीय अधिकारी व शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा जिलावासियों को अंबेडकर जयंती व रमजान के पावन महीने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अंबेडकर जयंती के मौके पर जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं का लाभ भी चयनित लाभुकों को उपलब्ध कराया गया है। बाबा साहेब की जयंती को उत्सव का रूप देते हुए बीते तीन सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले तीन सप्ताह में आठ हजार लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। बाबा साहेब की जयंती पर बुधवार को 18 सौ लोगों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है। सांकेतिक रूप से कुछ लाभुकों को घर की चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत छह लाभुक को वाहन का लाभ दिया गया है. जिले में 45 लाभुकों को बासगीत परचा उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा व आईसीडीएस के संयुक्त प्रयास से जो दो आंगनबाड़ी बने थे। विभाग को इसे हस्तानांतरित किया गया है। मौके पर अपर समाहर्ता श्रीअनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री पंकज गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, निर्देशक डीआरडीए श्री अनिल कुमार झा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दिलीप सरकार ,अपर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजू कुमार, सहित कई वरीय अधिकारी व अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला, सचिव श्री अखिलेश पासवान एवं गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।

Start: 15/04/2021 End: 15/04/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक-14 अप्रैल 2021 “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा रानीगंज प्रखंड अन्तर्गत खरहट पंचायत के किसान कुंदन विश्वास के खेत में रब्बी गेहूं के फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया। फसल कटनी प्रयोग 10×05 मीटर भूखण्ड में किया किया गया। जिसमें 15.280 किग्रा अनाज (गेहूं) प्राप्त हुआ। इस प्रकार 30.560 क्वि०/हे० उत्पादन का अनुमान लगाया गया। गेहूं फसल के कटनी प्रयोग जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की देखरेख में संपन्न हुआ।जिलाधिकारी द्वारा फसल कटनी के दौरान उन्होंने किसान कुंदन विश्वास से बीज, सिंचाई, बुआई, खाद एवं फसल उपज से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त किया गया।उन्होंने किसान कुंदन विश्वास सहित उपस्थित किसानों से सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं से संबंधित फीड बैक भी लिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ग्राम वासियों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील किया। उन्होंने कहा कि हमेशा मास्क का उपयोग करे, समय-समय पर हाथों को धोते रहे और सामाजिक दूरी का पालन करे। जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साह ने बताया कि सामान्य प्लॉट के तहत कटनी के लिये उक्त खेत का चयन किया गया है। जहां गेहूं का प्रभेद एचडी 2917 बोया गया था। यह प्रभेद अधिक उपज का होता है। मौके पर डीएओ सहित डीएसओ किशोर कृष्ण, सीओ रानीगंज रमन कुमार सिंह, बीएओ रानीगंज अमरनाथ ठाकुर, बीएसओ फुल किशोर मेहरा, श्रीकांत पासवान, सत्येंद्र नारायण सिंह, सूर्यकांत कुमार, अंचन कुमार, राजेश कुमार रंजन सहित स्थानीय किसान उपस्थित थे।

Start: 15/04/2021 End: 15/04/2021