Close

Past Events

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 18.05.2020 अररिया:–18 मई 2020 को प्रात: दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कर्मनाश ,उत्तरप्रदेश एवं गोपालगंज से बिहार के कई जिलों अररिया, मधुबनी दरभंगा बांका खगड़िया नालंदा के प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को रेल मार्ग द्वारा लेकर अररिया रेलवे स्टेशन, आर एस पहुंची। जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच के निर्देशानुसार प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बारी-बारी से सभी का स्क्रीनिंग कराया गया। स्क्रीनिंग के पश्चात् आये हुए सभी व्यक्तियों को भोजन एवं पेयजल सुलभ कराया गया। बताया गया कि दोनों ही ट्रेन से कुल 730 प्रवासी व्यक्ति अररिया पहंचे थे। सभी को जांच के बाद संबंधित गृह जिले में बस से रवाना कर दिया गया। जबकि अररिया गृह जिले के प्रवासियों को संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। प्रवासी व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें रास्ते में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। समय-समय पर उन्हें भोजन-पेयजल मुहैया कराया गया। स्क्रीनिंग जांच प्रक्रिया के दौरानआपदा प्रभारी श्री ,शंभू कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,श्री मुकुल कुमार एवं रेल प्रशासन के संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे।

Start: 18/05/2020 End: 19/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) -:प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक- 17 अगस्त 2021 “”” मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदय कान्त द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ आज मंगलवार को नगर भवन( टाउन हॉल) अररिया के सभा भवन में ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। इस वर्ष दिनांक- 20 अगस्त 2021 को मुहर्रम पर्व मनाया जाएगा। संवेदनशील स्थानों को लेकर अंचल एवं थानावारर गहन समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि संवेदनशील स्थानों पर माननीय जनप्रतिनिधि ,बुद्धिजीवी एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक कर ली गई है। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक भाईचारे के रूप में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने का दिशा निर्देश दिए। विभागीय निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर ताजिया जुलूस एवं भीड़ भाड़ तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। असामाजिक तत्वों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। निर्देशित किया गया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। विधि व्यवस्था संधारण हेतु मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का संचालन किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06453 222309, अनुमंडल अररिया नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 06453 222070, फारबिसगंज अनुमंडल का नियंत्रण कक्ष नंबर 06455 222596 जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहेंगे और अपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। संपूर्ण जिले के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभारी श्री अनिल कुमार ठाकुर अपर समाहर्ता अररिया एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रहेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर अररिया एवं फारबिसगंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start: 18/08/2021 End: 19/08/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 16 मार्च 2021 “” जिला स्वास्थ्य समिति अररिया अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित चिकित्सक पदाधिकारी एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (परमान सभागार) में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि यह योजना वास्तव में गरीब परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है।इस योजना के तहत योग्य परिवारों को सालाना रुपये पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। इसलिए इस योजना के तहत अधिक से अधिक योग्य परिवारों को जोड़ें। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला अंतर्गत बाहर से आने वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच कराने का निर्देश प्राप्त है। इसके गहन जांच हेतु रेलवे स्टेशन बस स्टैंड हाट बाजार भीड़भाड़ स्थलों पर नियमित रूप से विभागीय निर्देश के आलोक में जांच कराने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 प्रथम टीकाकरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि द्वितीय टीकाकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि जिन लोगों का कोविड-19 का प्रथम टीकाकरण हो गया है। उनका द्वितीय टीकाकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हेल्थ वैलनेस सेंटर पर महिलाओं के लिए प्रसव एवं अन्य सुविधाएं ससमय सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डीपीएम सभी एमओआईसी डीसीएम एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Start: 17/03/2021 End: 17/03/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 16 मार्च 2021 “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास सेवाएं से संबंधित कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन हॉल) में आहूत की गई। बाल विकास सेवाएं से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक ससमय सुलभ कराने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुधार लाने का निर्देश दिया गया ।पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण की स्थिति, आंगनवाड़ी केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, सेविका सहायिका चयन, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में आंगनबाडी केन्द्रों का अपना भवन बनाने के लिए सभी सीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिए गए। संबंधित अंचला अधिकारी से समन्वय बनाकर आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए चयनित जमीन का अभिलेख तैयार कर तथा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य जहां चल रहा है वहां कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ।प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजन की समीक्षा के क्रम में गर्भवती महिला लाभुकों का चयन कर हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा करने तथा मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया गया। सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों पर बहाली हेतु आग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य कराना सुनिश्चित करे। नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करें।नए आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को लेकर चिन्हित भूमि की गहन समीक्षा की गई। जिन क्षेत्रों में अब तक भूमि चिन्हित नहीं की गई, संबंधित क्षेत्र में सीओ से समन्वय स्थापित कर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विकास आयुक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सीडीपीओ, जिला कोऑर्डिनेटर आईसीडीएस एवं संबंधित पाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start: 17/03/2021 End: 23/03/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 17 जुलाई 2021 “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत द्वारा संयुक्त रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई अद्यतन तैयारियों की प्रखंड एवं थानावार गहन समीक्षा की गई ।संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आसन्न बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक अविलंब आयोजित करें एवं संवेदनशील स्थलों की पहचान तथा पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें। साथ ही साथ सोशल मीडिया का सतत अनुश्रवण एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने एवं पर्व आयोजन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) संबंधी जिला संयुक्त आदेश जारी किया कर दिया गया है। पर्व के दौरान उपद्रवी तत्वों, असामाजिक तत्वों तथा कट्टरपंथी स्वार्थी तत्वों की गतिविधियां विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकती है। ऐसे तत्वों पर विशेष सतर्कता एवं कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। निर्देशित किया गया कि आसान पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता वश एवं राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित होकर समुदायिक तनाव को सांप्रदायिक रंग देने की चेष्टा की जा सकती है ।इस कारण विशेष सतर्कता बेहद आवश्यक है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत वर्तमान में प्रभावी प्रतिबंध अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति दिनांक 21.07.2021 से 22.07.2021 तक के लिए की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पर्व को लेकर समाहरणालय भवन में जिला पंचायत राज कार्यालय के दक्षिण वाले कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06453-222309 है। इसके वरीय प्रभार में श्री पंकज कुमार गुप्ता अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया तथा प्रभारी के रूप में श्री दिलीप प्रकार अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया रहेंगे। इसके अतिरिक्त संबंधित अनुमंडल में अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या क्रमशः अररिया 06453-22070 एवं फारबिसगंज 06455-295202 पर कार्यरत रहेगा। संपूर्ण जिला के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभारी श्री अनिल कुमार ठाकुर अपर समाहर्ता अररिया एवं पुलिस उपाधीक्षक मु0 अररिया रहेंगे।

Start: 17/07/2021 End: 23/07/2021

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 17.05.2020 अररिया:–17 मई 2020 को 11:30 बजे पूर्वाहन में एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कर्मनाशा उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य के कई जिलों के प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को रेल मार्ग द्वारा अररिया रेलवे स्टेशन, आर एस पहुंची। जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच के निर्देशानुसार प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बारी-बारी से सभी का स्क्रीनिंग कराया गया। स्क्रीनिंग के पश्चात् आये हुए सभी व्यक्तियों को भोजन एवं पेयजल सुलभ कराया गया। सभी को जांच के बाद संबंधित गृह जिले में बस से रवाना कर दिया गया। जबकि अररिया गृह जिले के प्रवासियों को संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया।प्रवासी व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें रास्ते में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। समय-समय पर उन्हें भोजन-पेयजल मुहैया कराया गया। सभी माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। स्क्रीनिंग जांच प्रक्रिया के दौरान उप विकास आयुक्त ,श्री मनोज कुमार,, आपदा प्रभारी, श्री शंभू कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, श्री मुकुल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी ,मिथिलेश कुमार एवं रेल प्रशासन के संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे।

Start: 17/05/2020 End: 17/05/2020

Venue: Collectorate, Araria.

No Image
IIसमाहरणालय, अररियाII (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक 17 जून 2020. जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में भू-अर्जन विषयक से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा भू-अर्जन विभाग से संबंधित अररिया से गलगलिया नई बड़ी रेल लाईन निर्माण को लेकर अर्जित जमीन पर अवस्थित आवासीय संरचना के मूल्यांकन को लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा अवस्थित भूमि पर वृक्ष से संबंधित मूल्यांकन को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी, , सहायक निदेशक उद्यान एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्धारित समय के अंदर प्रेतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। भारत-नेपाल सीमा समानान्तर संडक निर्माण हेतु नरपतगंज अंचल में मौजा चकोरवा, भैरोगंज, गुआरपुच्छरी, पोखरिया एवं कोचगाॅव में अर्जीत जमीन का चकबन्दी आधारित जमाबन्दी के रद्दीकरण के संबंध में अपर समाहर्ता को आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं सिकटी अंचल अन्तर्गत अर्जित भूमि पर अवस्थित आवासीय संरचना से संबंधित मूल्याकंन प्रतिवेदन के सत्यापन तथा कुर्साकांटा अचंल अन्तर्गत मौजा लैलोखर, थाना-90 में अर्जित भूमि पर आवासीय संरचना का जाँचोपरांत स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को दिया गया। एनएच 57ए/आई0सी0पी0 के एलाईमेन्ट में पड़ने वाले बिजली पोल के सिफिटंग के संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता से परियोजना निदेशक एचएचआई, पुर्णियां से समन्वय स्थापित कर कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठ में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, रेलवे कटिहार परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, एनएचआई, कार्यपालक अभ्यिंता भवन प्रमंडल, सहायक निदेशक उद्यान, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उप महा प्रबंकध पूर्णियां, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start: 17/06/2020 End: 17/06/2020

Venue: Collectorate, Araria

No Image
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 15 अप्रैल 2021 “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में जिला आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर गहन समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा गई। बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध जिला परिवहन से 57.83%, खनन से 123.25%, जिला अवर निबंधक अररिया से 94.50%, अवर निबंधन फारबिसगंज से 76.80%, अवर निबंधन जोकीहाट से 84.40%, राष्ट्रीय बचत से 157.46%, नगर परिषद अररिया से 67.24%, नगर परिषद फारबिसगंज से 70.75%, नगर पंचायत जोगबनी से 17%, माप-तोल संभाग अररिया से 84.51%, माप-तोल संभाग फारबिसगंज से 88.73%, विधुत प्रमंडल अररिया से 96.88%, मत्स्य विभाग से 85.35%, वन विभाग से 110.26% उपलब्धि हासिल हुआ है। जिला पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य विरुद्ध कम राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों को निर्देशित किया गया कि बकाएदारों को नोटिस निर्गत करें। राजस्व संग्रह को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि शत प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में यातायात को सुव्यवस्थित करें ।साथ ही साथ निर्धारित टेंपो पड़ाव पर ही टेंपो का ठहराव सुनिश्चित करें। जोगबनी में नवनिर्मित बस एवं ऑटो रिक्शा पड़ाव में ही संचालित हो इसके लिए टेंपो एसोसिएशन एवं बस एसोसिएशन के साथ बैठक कर राजस्व संग्रह में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें।बैठक में अपर समाहर्ता, जिला वन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर फारबिसगंज, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, विद्युत,सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start: 16/04/2021 End: 21/04/2021

No Image
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया 16 अप्रैल 2020- समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्षता में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए घर-घर सर्वे कार्य हेतु सभी बीएचएम, बीसीएम, एमओआईसी, सीडीपीओ एवं डेवलपमेन्ट पार्टनर तथा जिला स्तर पर गठित सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों के 328 चिन्हित गाॅवो का सर्वे किया जाएगा । सर्वे कार्य में आशा,आंगनबाड़ी,तथा ए एन एम एवं संबंधित उत्प्रेरक द्वारा पल्स पोलियो अभियान के सूक्ष्म कार्ययोजना केे आधार पर किया जाना है। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया है इस हेतु दो सदस्यीय दल का गठन किया जायेगा। दल द्वारा प्रथम पांच दिनों में सभी घरों का प्रथम सर्वे तथा अगले तीन दिनों में उन सभी घरों में दोबारा सर्वे का कार्य किया जायेगा। इसके लिए सर्वे दल को प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया है। सर्वेक्षण दल को प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें घर के मुखिया का नाम, घर में उपस्थित सदस्यों का नाम, मोबाईल नम्बर, एक मार्च 2020,से अबतक विदेश भ्रमण किया गया है या नहीं, अन्य राज्यों में भ्रमण किया गया है या नहीं, बुखार खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी पाये जाने वाले सदस्य की विवरणी अंकित करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिलान्तर्गत विदेश (नेपाल सहित) से आये हुए लोगों का नाम इसमें दर्ज किया जायेगा। वहीं पर्यवेक्षक दल द्वारा प्रतिदिन कम से कम दो बार पर्यवेक्षण का कार्य किया जना है।ताकि विवरणी तैयार करने में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो एवं सर्वे कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके। पर्यवेक्षक दल अपने सर्वे दल के पोषक क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक दवा दुकान एवं सामुदायिक/ग्रामीण चिकित्सक से सम्पर्क कर बुखार के साथ खांसी अथवा सांस लेने में पारेशानी वाले मरीजों की पूर्ण विवरणी के साथ ही दवा देने का निर्देशित किया गया है। सर्वेक्षण दल प्रपत्र में एकत्रित करेंगे। प्रत्येक दल कर्मी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कीट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें 10 पीस मास्क (3 लेयर), 10 पीस गल्ब्स (नान स्ट्राॅयल) एवं एक साबुन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि इस कार्य में लगाये जा रहे सभी कर्मियों को पांच दिन के सर्वे कार्य समाप्ति उपरांत छठे दिन निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी सर्वे दल को संबंधित प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचाधिकारी, थानाध्यक्ष, एवं संबंधित पदाधिकारीगण का मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाय, ताकि सर्वे कार्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें।जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के आम लोगों से अपील किया गया कि इस सर्वेक्षण कार्य में सर्वेक्षण दल को सहयोग करें ताकि इस संक्रामक बीमारी को समय पर पहचान कर इसकी उचित इलाज कराया जा सके ।कोरोना वायरस से डरें नहीं सहयोग करें और सुरक्षित रहें । उक्त कार्य में लगे सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय बनाकर इस कार्य में बेहतर ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया गया ।ताकि कोई भी व्यक्ति इस संक्रामक बीमारी से प्रभावित नहीं हो सके ।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, निर्देशक डीआरडीए ,सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम एवं डेवलपमेन्ट पार्टनर के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start: 16/04/2020 End: 23/04/2020

Venue: Collectorate,Araria

No Image
||समाहरणालय अररिया|| (जिला जन-संपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्तिःः- दिनांक- 16.06.2020 जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में कोविड-19 के रोकथाम को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को सैंपल जांच में तेजी और कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश किया गया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को कोविड-19 के रोकथाम को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान पंचायती राज पदाधिकारी को मस्क वितरण का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है ।लेकिन उनके द्वारा मस्क वितरण से संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि जीविका द्वारा तैयार किए गए मास्क का वितरण पंचायत स्तर पर परिवार कोनिर्धारित संख्या में मास्क एवं साबुन वितरण कराने का निर्देश दिया गया । प्रखंडवार मास्क एवं साबुन वितरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जीविका द्वारा वितरण किए गए मास्क की राशि लंबित है उसका भुगतान कराने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया ।मास्क का क्रय जीविका संगठन से ही क्रय करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण को दिया गया है।संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि परिवार की संख्या का आकलन कर जीविका दीदी द्वारा तैयार किए गए मास्क का डिमांड अभिलंब करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी ।दूसरी ओर समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अबतक कोविड-19 की जांच के लिए 1667 लोगों का सेम्पल भेजा गया है। इसमें 1527 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है। 120 सेम्पल के परिणाम आना शेष है। जिला में अभी तक 83 पोजेटिव मरिजो की पहचान की गई है। इसमें से 73 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये है। जिले में आइसोलेशन में भर्ती कुल मरिजों की संख्या वर्तमान में 09 है। जिलाधिकारी द्वारा क्वॉरंटाइन प्रभारी एवं आइसोलेशन सेल के प्रभारी को निदेशित किया कि सभी व्यक्तियों का नियमित रूप से मेडिकल जांच कराना सुनिश्चित करें। मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूकता करें। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, निर्देशक डीआरडीए,प्रभारी पदाधिकारी आइसोलेशन , जनसंपर्क पदाधिकारी, , तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start: 16/06/2020 End: 16/06/2020

Venue: Collectorate, Araria.