• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

।।।समाहरणालय अररिया।।। (जनसंपर्क कार्यालय ) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक :-03.05.2020, अन्य राज्यों एवं हॉटस्पॉट स्थानों से प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों के घर वापसी को लेकर जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश के आलोक में अररिया कॉलेज परिसर में वाहन कोषांग बनाया गया है। रविवार को जिलाधिकारी द्वारा बनाये गए कोषांग का निरीक्षण किया गया। यहां से जिले में आए हुए प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों को बस से संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा वाहन कोषांग में बस चालक एवं प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक अल्पहार, भोजन तथा आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नरपतगंज बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। जहां जिलाधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों के घर वापसी होने की संभावना के मद्देनजर रेल, बस एवं अन्य माध्यमों एवं संसाधन से आने वाले लोगों का शत प्रतिशत स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने भी सुरक्षित रहने का तथा सतर्कता से कार्य करने की हिदायत दी गई और सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क तथा अन्य आवश्यक उपायों का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया । कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय किए गये है। बाॅर्डर पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start : 03/05/2020 End : 03/05/2020

Venue : Collectorate,Araria