।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक:- 05 अप्रैल 2021, “”” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन हॉल) में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभाग के महत्वपूर्ण एवं आवश्यक पत्रों का निष्पादन निर्धारित समय पर करें। पिछले माह के लंबित महत्वपूर्ण पत्रों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में करने का निर्देश दिए। किए गए कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधित विभाग को अभिलंब भेजें। माननीय न्यायालय से संबंधित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें। लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के लंबित कार्यों का निष्पादन संबंधित विभागीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यो तेजी लाएं और जो योजनाओं पूर्ण हो गई है उसकी गहनता से जांच करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोविड-19 की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर पंचायत स्तर पर माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि 45 वर्ष से ऊपर से अधिक उम्र के लोगों का शत प्रतिशत टिकाकरण किया जा सके। टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में सफलता पूर्वक पूरा करने का निर्देश दिया गया ।संबंधित सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से करने का निर्देश दिया गया।प्रभारी पदाधिकारी विधि प्रशाखा को निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय से संबंधित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 14 अप्रैल 2021 को बाबा साहब, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर वॉल पेंटिंग कराना सुनिश्चित करें। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का भी उक्त अवसर पर उत्सव के रूप में मनाने की कार्य योजना बनाने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिए। उक्त बैठक में एडीएम, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय एवं सभी जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
Start : 06/04/2021 End : 06/04/2021

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria