• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- (१)अररिया 07 अप्रैल 2020,- कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन तथा आमलोगों के आवश्यक सामग्रीयो की सुबिधा और लांक डाउन के दौरान विदेश एवं अन्य राज्यों से आए हुए प्रवासीश्रमिको जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन एवं स्कूलो में संचालित क्वांरेंटाइन में रखा गया है को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कार्यालय वेश्म में वीडियो काॅन्फ्रेेंस के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,एम ओ आई सी , एवं बीसीएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिय गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड़ों में बनाये गये Quarantine सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए मास्क, साबुन, सेनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सामग्री तथा दो समय भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। स्कूल Quarantine मे रहने वाले लोगों का (किस राज्य से आये हैं) राज्य के अनुसार अलग-अलग रजिस्टर में नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें। ईन सभी व्यक्तियों का प्रत्येक दिन डॉक्टर से मेडिकल जाँच सुनिश्चित करें। सभी बीडीओ को लगातार कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए पंचायतों में युद्ध स्तर पर गहन प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया गया है।जिले के सभी दवा दुकानदारों को निर्देशित करें कि बुखार के साथ सर्दी खासी का कोई भी मरीज आता है तो इसकी सूचना फौरन संबंधित प्रभारी को दें, ताकि उसकी जाँच ससमय कराया जा सके। इसे अति आवश्यक समझा जाय। सभी बीडीओ एवं अंचाधिकारी को अपने क्षेत्र में खाद्य सामग्री आपूर्ति पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ खाद्य कालाबाजी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पुसिल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो, फोटो पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें। सरकार द्वारा लाभुकों को सहायता के रूप में जो राशि उनके खाते में दी गई है उसके भुगतान को लेकर सोशल डिस्टेंस की दूरी बनाकर भुगतान करने के लिए एलडीएम को निर्देशित किया गया कि सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बैंक एवं सी0एस0पी संचालकों को वार्ड वार रोस्टर बनाकर लाभुकों को राशि भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिलास्तर पर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि हेल्पलाईन कोषांग में अबतक प्राप्त 444 काॅल प्राप्त हुए हैं जिसमें 404 का निष्पादन किया गया है। बताया गया कि जिले के सभी पंचायतों में कुल 58 Quarantine सेंटर संचालित हैं। इसमें कुल 720 लोगों को प्रारंभिक जाँच के बाद Quarantine में रखा गया है। मौक पर एडीएम, डीडीसी, सीएस,ओएसडी, डीपीएम, डीआईओ, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। (२)जिला पदाधिकारी की ओर से जिले के आम लोगों से अपीलः- लाॅकडाउन के दौरान आमजनमास को राहत देने के लिए जिला प्रशासन हर संभव आपकी मदद के लिए कटिबद्ध है। इसके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग को दर किनार कर लोग बैंक की विभिन्न शाखाओं पर राशि निकासी को लेकर भीड़ एकत्रित करते नजर आ रहे हैं, जो एहतियातन आपके एवं आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आप सभी लोगों से अपील है कि बैंकों में , सोशल डिस्टेंसिग यानी ( एक मीटर की दूरी बनाकर)का पालन करें, । राशि कि कमी नहीं है । इसको रोना वायरस महामारी में अपना भरपूर सहयोग दें। सभी बैंक एवं सीएसपी संचालकों को वार्ड वार रोस्टर बनाकर लाभुकों को राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया है ।ताकि अपको संक्रमण का कोई खतरा नहीं हो और सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सुरक्षित रहकर रूपये निकसी की जा सके। इसे सुनिश्चित कराने के लिए एलडीएम (अग्रणी बैंक प्रबंधक) को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

Start : 07/04/2020 End : 10/04/2020

Venue : Collectorate, Araria.

covid-19

covid-19

covid-19

covid-19

covid-19

covid-19