Close

IIसमाहरणालय, अररियाII (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक 17 जून 2020. जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में भू-अर्जन विषयक से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा भू-अर्जन विभाग से संबंधित अररिया से गलगलिया नई बड़ी रेल लाईन निर्माण को लेकर अर्जित जमीन पर अवस्थित आवासीय संरचना के मूल्यांकन को लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा अवस्थित भूमि पर वृक्ष से संबंधित मूल्यांकन को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी, , सहायक निदेशक उद्यान एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्धारित समय के अंदर प्रेतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। भारत-नेपाल सीमा समानान्तर संडक निर्माण हेतु नरपतगंज अंचल में मौजा चकोरवा, भैरोगंज, गुआरपुच्छरी, पोखरिया एवं कोचगाॅव में अर्जीत जमीन का चकबन्दी आधारित जमाबन्दी के रद्दीकरण के संबंध में अपर समाहर्ता को आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं सिकटी अंचल अन्तर्गत अर्जित भूमि पर अवस्थित आवासीय संरचना से संबंधित मूल्याकंन प्रतिवेदन के सत्यापन तथा कुर्साकांटा अचंल अन्तर्गत मौजा लैलोखर, थाना-90 में अर्जित भूमि पर आवासीय संरचना का जाँचोपरांत स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को दिया गया। एनएच 57ए/आई0सी0पी0 के एलाईमेन्ट में पड़ने वाले बिजली पोल के सिफिटंग के संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता से परियोजना निदेशक एचएचआई, पुर्णियां से समन्वय स्थापित कर कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठ में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, रेलवे कटिहार परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, एनएचआई, कार्यपालक अभ्यिंता भवन प्रमंडल, सहायक निदेशक उद्यान, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उप महा प्रबंकध पूर्णियां, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start : 17/06/2020 End : 17/06/2020

Venue : Collectorate, Araria

Event

ARARIA