• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

IIसमाहरणालय, अररियाII (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- आज दिनांक 23 जून 2020 को जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जल जीवन हरियाली, मनरेगा, ग्रामीण आवास निर्माण, शौचालय, समुदायिक शौचालय, वृक्षा रोपण तथा आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जल जीवन हरियाली के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गईं। मनरेगा की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य अनुसार मानव दिवस सृजन को लेकर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को हरहाल पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण की समीक्षा के क्रम में आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी ग्रामीण आवास सहायक संबंधित मुख्यालय में वास करना सुनिश्चित करें। ताकि कार्य में किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न न हो। प्रखंडवार ग्रामीण आवास सहायक की निवास स्थल की सूची बनाकर समर्पित करें। इसके बावजूद अगर आवास सहायक प्रखंड मुख्यालय में नहीं बने रहते हैं तो उनका मानदेय तत्काल रोकते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करें। ग्रामीण आवास निर्माण कार्य में प्रगति हरहाल में लाने निर्देश दिया गया। वृक्षा रोपण की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 3 लाख 59 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पीओ को पंचायतवार पौधा रोपण को लेकर आलकन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जिसके लिए 25 जून से गढ्ढा खोदाई का कार्य अभियान चलाकर शुरू करें। दो तरह का पौद्या रोपण का कार्य क्रमशः फलदार तथा टिम्बर का किया जाना है। एक जुलाई से पौधा रोपण का कार्य शुरू करते हुए इस कार्य को 31 जुलाई तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी पीओ, वन प्रमंडल एवं नर्सरी से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर सभी संबंधित एवं अंचाधिकारी को शीध्र भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। व्यक्तिग शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित मासिक लक्ष्य को हरहाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। लाभुकों का लंबित प्रोत्साहन राशि, आधार अपडेशन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया। आगंनबाड़ी केन्द्र के निर्माण को लेकर भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंचाधिकारी से समनव्य स्थापित कर सरकारी एवं नीजी भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त , श्री मनोज कुमार, डीआरडीए निदेशक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पीओ, सभी प्रखंड काॅडिनेटर एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Start : 23/06/2020 End : 29/06/2020

Venue : Collectorate, Araria.

Event

Araria