• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

IIसमाहरणालय, अररियाII (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक:- 20 जून 2020 , जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय के आत्मन हाॅल में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का ससमय योग्य लाभूकों को सुलभ कराने का निर्देश दिए। पूर्व बैठक में दिये गये निदेषों के अनुपालन को लेकर बिन्दुवार गहन समीक्षा की गई।अररिया अनुमंडल का प्रगति संतोषजनक पाया गया सबसे कम उपलब्धि अनुमंडल फारबिसगंज का आया गया ।संबंधित एसडीओ को इस कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ।समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व माह का राशन का उठाव एवं वितरण हो चुका है तथा ‌जून माह के वितरण हेतु कार्यवाही प्रारंभ की गई है। करोना काल में लाॅकडाउन के दौरान जीविका एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन राशन कार्ड के लिए कुल :- 22963 में से 17307 का नया राशन कार्ड बनाया गया है। शेष लंबित आवेदन का पूर्ण विवरणी हेतु डीपीएम जीविका को दो दिनों में समर्पित करने का निर्देश दिया गया। प्रवासी श्रमिकों की राशन कार्ड की समीक्षा के दौरान डीएसओ द्वारा बताया गया कि 19623 श्रमिकों का राशन कार्ड नहीं हैं। उन्हें भी 8546.00 क्विंटल खाद्यन चावल की मात्रा का वितरण किया गया है। जिन लाभुकों का आधार एवं खाता मिलान नहीं हुआ है उसे लिंक कर जोड़ा जा रहा है। आत्म निर्भर भारत योजना के तहत चना का आवंटन प्राप्त है। जिसे पौस मशीन चालू होने पर शीध्र उठाकर वितरण की जाएगी। किरासन तेल वितरण का आवंटन प्राप्त है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को हिदयात दी गई विभिन्न माध्यमों से शिकायत मिल रही है कि डीलरों द्वारा लाभुकों को खाद्यान्न वितरण में मनमानी की जा रही है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि अपने कार्य सांस्कृतिक में सुधार लाना सुनिश्चित करें । सभी एमओ को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जनवितरण प्रणाली की दुकानों का नियमित रूप से अचैक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। और निरीक्षण जाँच प्रतिवेदन समर्पित करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उज्जवला योजना के तहत जिले में तीन लाख से अधिक योग्य लाभुक इसका लाभ उठा रहें हैं। निदेशित किया गया कि जीविका एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी। बैठक मेंअनुमंडल पदाधिकारी अररिया जिला फारबिसगंज एवं अररिया डीएम एस एफ सी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी एमओ, एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start : 20/06/2020 End : 22/06/2020

Venue : Collectorate, Araria.

Event

Araria.

Event

Araria