Close

।। समाहरणालय अररिया ।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 12 अप्रेल 2021 “””जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच के दिशा निर्देश के आलोक में लगातार जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार अभियान का चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर से जिले के सभी नौ प्रखंडों में टिकाकरण में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अररिया जिले में टीकाकरण अभियान का संचालन तेजी से हो रहा है। अब तक 1.10 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। फिलहाल 45 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों के लिये टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। कोरोना का टीका सभी लोगों के लिए जरूरी है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है, ताकि कोरोना से जुड़ी चुनौतियों का हम सामूहिक रूप से मात दे सकें। टीकाकरण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग जागरूकता रथ रवाना किये गये हैं। जो सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित व जागरूक करने का काम करेगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना टीका को शतप्रतिशत सुरक्षित है। इसे लेकर किसी तरह की हिचकिचाहट की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने जिलावासियों से बढ़-चढ़ कर टीकाकरण अभियान में भाग लेने की अपील की। जिला पदाधिकारी ने कहा कि देश में 11 से 14 अप्रैल के बीच विशेष टीकाकरण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाना अभियान का उद्देश्य है। इस दौरान लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण एक अस्त्र के सामान है। उन्होंने 45 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों से टीका लगाने की अपील की। सिविल सर्जन ने कहा टीकाकरण, मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का ध्यान रखकर ही हम कोरोना से जुड़ी चुनौतियों को करारी शिकस्त दे सकते हैं।मौके पर सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ, डीएएम सनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Start : 13/04/2021 End : 13/04/2021

ARARIA

Collectorate Araria