• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

।। समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा) -प्रेस विज्ञप्ति- दिनांक- 05 मार्च 2021, “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन हॉल) में मत्स्य टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। पूर्व बैंठक में दिए गए निर्देशों के आलोक संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मछली सह बत्तख पालन एवं मखाना उत्पादन की प्रगति, मत्स्य बीज उत्पादन, बायो फ्लॉक तकनीक से मत्स्यपालन, मत्स्य कृषिकों का प्रशिक्षण, मखाना सह मछली पालन, नमोवेषी कृषि प्रणाली की प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की गई।जिला मत्स्य पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि मत्स्य सहयोग समिति को तालाबों पर सभी मूलभूत सुविधाएं हरहाल में सुनिश्चित करावें। साथ ही बत्तख पालक, मखाना उत्पादन से संबंधित कृर्षिकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने और मत्स्य बाजारों को विकसित करने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि जो तालाब पूर्ण नहीं हुआ है उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूरा कराना सुनिश्चित करें। अंचल वार अधिक्रमित तालाबों की समीक्षा की गई। वरीय उप समाहर्ता श्रीओम प्रकाश को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक तालाब जो अतिक्रमण शेष रह गया है ।उसे संबंधित सीओ से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करें ।सार्वजनिक पोखरों का अभिलेख संबंधित सीओ से समन्वय बनाकर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। जिन तालाबों का अभी तक जीर्णोद्धार नहीं हुआ है उन तालाबों का प्रस्ताव उप विकास आयुक्त को दें जिसका निर्माण पंचायत समिति और जिला परिषद द्वारा कराया जाएगा। जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंडों में मछली पालन हेतु किसानों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। बत्तख पालन हेतु चयनित 13 जगहों पर ड्क स्टॉक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ 5 कलस्टर पर प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया ।मखाना उत्पादन के समीक्षा के दौरान हॉर्टिकल्चर पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 13500 रुपैया 1 हेक्टेयर के लिए किसानों को अनुदान के रूप में सरकार द्वारा उपलब्ध कराने का प्रावधान है ।इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा मखाना के उत्तम बीज किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश पीटी आत्मा को दिया गया। । जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मत्स्य पालन के लिए लोगों को जागरूक करें उन्हें प्रेरित करें। निदेशक डीआरडीए द्वारा बताया गया कि मछली बाजार विकसित हेतु 5 जगहों पर कार्य शुरू किया गया है नरपतगंज, कुर्साकांटा, फारबिसगंज ,पलासी रानीगंज में कार्य शुरू है।इसके लिए संबंधित अंचलाधिकारी से एनओसी प्राप्त कर लिया गया है। शेष प्रखंड में मछली हाट को शीघ्र विकसित करने का निर्देश डीआरडीए निदेशक को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मछली पालन ,बत्तख पालन एवं मखाना की खेती के लिए अररिया जिला हब के रूप में विकसित होगा। यहां की भौगोलिक स्थिति उपयुक्त है।अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि जो किसान केसीसी के लिए बैंकों से लोन हेतु आवेदन दिया है और योग्य हैं । उन्हें संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी,वरीय उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश एवं विकास कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start : 06/03/2021 End : 07/03/2021

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria