Close

।।समाहरणालय, अररिया। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 03अगस्त 2021, जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2021के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने तथा कोविड- 19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम अररिया में निर्धारित है ‌। झंडोत्तोलन पूर्वाहन 9:00 बजे माननीय प्रभारी मंत्री जिला, अररिया द्वारा किया जाएगा। झंडोत्तोलन के पश्चात पदाधिकारीगण चिन्हित महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अररिया को निर्देश दिया गया कि शहरी व मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे। जिले में कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य समारोह स्थल पर भीड़ को कम करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया को गहन प्रचार प्रसार माइकिंग से कराने का निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोसल डिसटेंसिंग को बरकरार रखने हेतु समारोह, 2021 में आगन्तुकों की संख्या को कम करने लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को हीं आमंत्रित किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को उनके स्वास्थ्य रक्षा को लेकर शामिल नहीं किया जाएगा। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा द्वारा बताया कि मंत्री मंडल सचिवालय विभाग के प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजा जाएगा। साथ ही साथ समारोह में पैरेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोसल डिसटेंसिंग बनाने संबंधित निर्देश गृह विभाग, बिहार द्वारा दिया गया है। साथ ही साथ विभागीय निदेशानुसार जवानों की टुकड़ी/संख्या का निर्धारण किया जाएगा। बच्चों से संबंधित एनसीसी एवं स्काॅट का पैरेड नहीं कराया जाएगा। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस, 2021 के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहनों, स्टेज, पोडियम इत्यादि के लिए सेनिटाईजेशर की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग/ जिला नजारत को करने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम में गैलरी की मरम्मती एवं बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को सौंपी गई है। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कार्यक्रम का लाइव सोशल मीडिया के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे, ताकि आम लोग स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का घर ही देख सकें। बताया गया कि समारोह में जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने प्रखंडों में शांतिपूर्वक झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न करायेंगे तथा सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन करेंगे एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं का साफ सफाई एवं भीड को नियंत्रित करेंगे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार , सिविल सर्जन श्री एमपी गुप्ता ‌,निदेशक डीआरडीए श्री अनिल कुमार झा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया,जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start : 03/08/2021 End : 05/08/2021

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria