।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 27 मार्च 2021, “”” होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर शनिवार को नगर थाना परिसर में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में सभी नगर पार्षद पार्षद/पूर्व पार्षद एवं प्रबुद्धजन तथा सामाजिक कार्यकर्ता/जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में होली व शब-ए-बारात के दौरान शांति व विधि व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा कोरोना गाईडलाइन व विधि व्यवस्था का कड़ाई से पालन करते हुए होली व शब-ए-बारात का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि यथासंभव घर में रहकर परिवार के साथ पर्व मनावें। पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकान्त ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत हैं। साथ ही होली पर्व पर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना हमसब का दायित्व है। कोरोना की महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। ऐसे में होली के त्यौहार में भी लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। वक्ताओं द्वारा होली व शब-ए-बारात पर्व के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी निर्देश का पूर्णतः पालन करने की अपील की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा द्वारा बाइकर्स गैंग व हुरदूंगीयों पर विशेष ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्रवाई की बात कही गई। जिस पर थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, थाना अध्यक्ष अररिया, सभी नगर पार्षद, नगर पार्षद प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
Start : 31/03/2021 End : 31/03/2021