Close

।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक-23 मार्च 2021, “” जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में संचालित विभिन्न प्रकार की विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूरा करें। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, जल निस्सरण, लघु सिंचाई प्रमंडल अररिया, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अररिया एवं संबंधित विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभाग वार समीक्षा की गई। उपस्थित सभी तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से पूर्व सभी निर्माणाधीन सड़क, पुल-पुलिया, एवं बांध, तटबंध, चैनल का निर्माण कार्य ससमय सुनिश्चित कर लिया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपाकल अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई प्रमंडल अररिया को निर्देश दिया गया कि किसानों को सिंचाई की सुविधा बेहतर बनाने के लिए जिले में चेकडेम्प निर्माण का विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करें। साथ ही साथ जिले में कहां-कहां पैन नहर डैमेज हैं उसका सर्वे कर उसे दुरुस्त करें। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देशित किया गया कि जिस वार्ड में कार्य शुरू नहीं हुआ है उसे अविलंब शुरू कराना सूचित करें।जिलाधिकारी द्वारा समस्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया किगया कि सात निश्चित योजना एवं हर खेत को पानी उपलब्ध कराना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन प्रमंडल बथनाहा को निर्देशित किया गया कि भूमि सर्वेक्षण का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमएसडीपी योजना अंतर्गत संबंधित विभागीय कार्य एजेंसी द्वारा कराए गए कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं अवशेष राशि अभिलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी तकनीकी पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय बनाकर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता के साथ बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देशित किया गया कि बाढ़ शरण स्थली का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करें। संबंधित कार्यपालक अभियंता को हिदायत दी गई कि सड़क, बांध, पुल, पुलिया, आहर, पैन, एक स्टेडियम, हॉट, सुंदरी मठ का सौंदर्यीकरण एवं सात निश्चित में कार्यों किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कार्य लंबित है। उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी भवन, आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, एन एच,सहायक कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल अररिया, बाढ़ नियंत्रण एवं संबंधित तकनीकी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start : 24/03/2021 End : 24/03/2021

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria