Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक 8 मार्च 2021, “”” मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कुल 365 लाभुकों को चयनित किया गया है। जिसके दस्तावेजिकरण का कार्य आज 8 मार्च से 12 मार्च 2021 तक समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में शिविर के माध्यम से किया जा रहा है।आज 92 लाभुकों को ऋण सुलभ कराने के लिए उनके दस्तावेज का मिलान एवं जांच के बाद एकरारनामा पुस्तिका का वितरण जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा किया गया। मौके पर उन्होंने लाभुकों को निर्देशित किया कि जिस व्यवसाय एवं रोजगार के लिए ऋण सुलभ होगा, उसका शत प्रतिशत उपयोग उसी व्यवसाय एवं रोजगार में करें और प्राप्त ऋण की राशि का समय पर भुगतान करेंगे। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लाभुकों द्वारा संचालित व्यवसाय एवं रोजगार स्थलों पर जाकर जांच कर उनके रोजगार एवं व्यवसाय की प्रगति एवं उपलब्धि की जायजा लेते रहने का निर्देश दिए।

Start : 08/03/2021 End : 08/03/2021

ARARIA

DRDA Meeting Hall

ARARIA

DRDA Meeting Hall

ARARIA

DRDA Meeting Hall

ARARIA

DRDA Meeting Hall