Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 26 फरवरी 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, भूमि उप समाहर्त्ता अररिया एवं फारबिसगंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (परमान सभागार) में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा विधि व्यवस्था संधारण, भूमि विवाद, थाना जनता दरबार, थाना/ओपी का भवन निर्माण, जिला निलाम पत्र, उत्पाद विभाग, लंबित एम०जे०सी०/एल०पी०ए०/ सी०डब्ल्यू०जे०सी०/सीआर.डब्ल्यू०जे०सी० वाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, जिला लोक शिकायत निवारण, अन्य राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कोविड-19 के गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा महाशिवरात्रि एवं होली पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि जिले में कब्रिस्तानों की सूची सत्यापन कर ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक थाना वार जनता दरबार का आयोजन नियमित रूप से सुनिश्चित करें। छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अपने वरीय अधिकारियों को सूचित करें, ताकि ससमय कार्रवाई की जा सके। लोक अभियोजक को निर्देशित किया गया कि गत पांच वर्षों के स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की सूची विधि शाखा को ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में अतिक्रमित भूमि को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। शराब विनिष्टिकरण के आदेश के अनुपालन को लेकर संबंधित थाना को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री ह्र्दयकांत द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर विधि व्यवस्था बनाए रखें। जनता दरबार में भू विभाग से संबंधित प्राप्त मामलों का निष्पादन न्याय उचित ढंग से करें तथा संवेदनशील विवादों पर कड़ी निगरानी रखें तथा नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। ऐसे स्थलों पर 144 तथा 107 की करवाई सुनिश्चित करें, ताकि शांति कायम रहे।संवेदनशील स्थलों पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करें।उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, डीएसपी हेड क्वार्टर, डीसीएलआर अररिया एवं फारबिसगंज, सीविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start : 01/03/2021 End : 04/03/2021

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria