।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक:- 09 फरवरी 2021, “” जिले के युवाओं को रोजगार सह मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच के दिशा निर्देश के आलोक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रानीगंज प्रखंड परिसर में 09 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल, प्रखंड परियोजना प्रबंधक शिव आशीष, प्रबंधक डीआरसीसी रविशंकर, जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर, जिला संचार प्रबंधक नारायण कुमार एवं स्वास्थ्य पोषण अधिकारी विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन संबोधन में बीपीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेले के आयोजन से ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को अपने हुनर एवं योग्यता के आधार पर उचित मार्गदर्शन मिलता है। डीपीएम जीविका ने रोजगार मेले के आयोजन पर बल देते हुए कहा कि युवाओं को अपने कौशल को पहचानने और उसके अनुरूप प्रशिक्षित होकर रोजगार पाने की कोशिश करनी चाहिए। इसमें जीविका हर संभव मदद करती है और करेगी। जिला रोजगार प्रबंधक ने कहा कि इस मेले में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, मशीन ऑपरेटर, बीमा सलाहकार, डेटा ऑपरेटर, बीपीओ कॉल सेंटर सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 13 कंपनियों ने अपने अलग-अलग स्टॉल्स लगाए। जिसमें नवभारत फर्टिलाइजर, टाटा मोटर्स, ओरियन सिक्योरिटी, दैनिक भास्कर, होप केयर प्राइवेट लिमिटेड, श्री कन्निपिरान मिल्स आरोह फाउंडेशन, डॉन बॉस्को ने अपने स्टॉल्स लगाए। साथ ही स्वरोजगार हेतु आरसेटी सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के लिए भी स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 के मद्देनजर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ मास्क पहने युवाओं को ही मेले में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके लिए जीविका दीदी द्वारा मास्क का काउंटर भी लगाया गया। रोजगार मेले में 1652 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। 352 युवक-युवतियों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर भी दिया गया। वहीं, 203 अभ्यर्थियों ने स्वरोजगार के लिए एसबीआई आरसीटी में अपना नाम दर्ज कराया। साथ ही डीडीयू-जीकेवाई के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 216 युवाओं ने अपना निबंधन कराया। मेले का मंच संचालन संतोष कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में जीविका के लेखापाल उत्तम लाल शर्मा, सामुदायिक समन्वयक नीलम कुमारी, सरस्वती कुमारी, इंद्रदेव पासवान, रत्नाकर भारती, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, जीआरपी राजीव लोचन, मुन्ना कुमार मंडल, स्मिता कुमारी, पिंटू कुमार पासवान, विजय मेहता, ऑफिस बॉय दीपक कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर जीविका जिला प्रबंधक नॉनफार्म श्रवण कुमार झा, प्रबंधक लाइवस्टोक डाॅक्टर दीपक, क्रय प्रबंधक धर्मवीर, टीओ रंजन कुमार सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Start : 10/02/2021 End : 10/02/2021

Raniganj Block

Raniganj Block

Raniganj Block

Raniganj Block

Raniganj Block

Raniganj Block

Raniganj Block

Raniganj block