।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक :–29 जनवरी 2021, जिला परिवहन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत प्रखंडवार सातवें चरण में कुल 127 लाभुकों को अनुदानित वाहनों की चाभी जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा हस्तगत कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा कहां गया कि यह योजना काफी महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना से यातायात दुरुस्त होंगे और बेरोजगार युवकों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। लाभुकों को यातायात के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इस योजना के तहत जिले में कुल 1526 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें अब तक 877 व्यक्तियों को लाभ दिया जा चुका है। इस योजना के तहत ₹100000 राशि अनुदान के रूप में देने का प्रावधान है। शेष लाभुक को ससमय इस योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर करवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे
Start : 29/01/2021 End : 29/01/2021