।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा) दिनांक- 23 जनवरी 2021 नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र अररिया अन्तर्गत सुभाष चौक पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच, माननीय नगर परिषद अध्यक्ष रितेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ अररिया पुष्कर कुमार सहित सम्मानित पार्षदगण, जन प्रतिनिधिगण, एवं सम्मानित अतिथिगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा नेता जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवाओं को नेताजी के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का दिन पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस जी के महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर प्रकाश डाले।जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें, ताकि समाज में किसी तरह का भेदभाव नहीं रहे। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के अगुवाई में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
Start : 23/01/2021 End : 24/01/2021

Araria

Araria