।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक:-08 जनवरी 2021, जीविका जिला कार्यालय में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बालामुरुगन डी. द्वारा जीविका कार्यालय परिसर में शुक्रवार को वृक्षारोपण किया गया। मौके पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार सहित जिला के कई पदाधिकारी मौजूद थे। इसके बाद अररिया प्रखंड अंतर्गत हड़ियाबारा में और फारबिसगंज प्रखंड अंर्तगत हरिपुर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बनाए गए सावर्जनिक शौचालाय का निरीक्षण किया गया। जल जीवन हरियाली एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। सचिव महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को जिले के विकास में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के बाद ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी. ने फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत में शक्तिमान बकरी उत्पादक समूह के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बकरी पालन के बार में विस्तार से जानकारी दी। समूह की पशु सखी ज्योति कुमारी ने पशु सखी बनने के बाद अपने अनुभवों को साझा किया। ज्योति ने बताया कि सेवा देकर वो अब प्रतिमाह 5-6 हजार रुपए कमा रही है। ज्योति का कहना है कि जीविका से जुड़ने के बाद उसे आर्थिक मदद मिल रही है। इससे वो काफी खुश है। भ्रमण के दौरान जीविका के सीईओ बालामुरुगन डी. ने कोसी मलवरी योजना, शौचालय निर्माण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर डीआरडीए निदेशक, जीविका डीडीपीएम, जिला समन्वयक स्वच्छता, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।
Start : 08/01/2021 End : 10/01/2021
Venue : Araria.

Jeevika Office