।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जनसम्पर्क प्रशाखा) -:प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक – 07 जनवरी 2021, जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में मत्स्य टास्क फोर्स एवं डिस्ट्रिक्ट इन्नोभेशन फण्ड के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष (आत्मन हॉल) में आहूत की गई।पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर मत्स्य, कृषि के विकास के तहत मखाना,मछली सह बत्तख पालन योजना की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक कूल 31 यूनिट की परियोजनाओं को स्वीकृत दिया गया है। जिसमें 14 यूनिट सरकारी पोखरों पर एवं शेष निजी पोखरों पर दी गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सरकारी पोखरों को इसमें शामिल किया जाए। सार्थक फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार विश्वास द्वारा बताया गया कि पूर्व बैठक में संस्था को जिले में मछली पालक, बत्तख पालन एवं मखाना उत्पादक किसानों का एक संगठित पीएफओ का निर्माण कर उसके कार्य को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जिस केआलोक में संस्था द्वारा एफपीओ (इंटीग्रेटेड फार्मिंग प्रोडक्शन कंपनी लिमिटेड) रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एफपीओ से जुड़ने के लिए कार्य सदस्य किसानों को जागरूक किया जा रहा है एवं शेयर धारक भी बनाया जा रहा है। जल्द ही इससे जुड़े सदस्य किसानों को एफपीओ द्वारा आवश्यक सहायता के साथ मछली, फीड, दाना, दवाई जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा मखाना योग्य तालाब का सर्वे करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही सार्थक फाउंडेशन के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि अगले एक माह में कम से कम 100 किसानों को उत्पादक कंपनी के साथ जोड़े। मखाना कृषकों को भी कंपनी के साथ जोड़ने का निर्देश दिया गया। इन्नोभेशन फण्ड के तहत इस फिश फीड मिल लगाने की भी समीक्षा की गई। जिसमें उद्योग महा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कार्यादेश दिया जा चुका है। अगले 15 दिनों में मशीन लगा ली जाएगी। बायोफ्लॉक पद्धति द्वारा भी मत्स्य पालन बढ़ाने का निर्णय लिया गया एवं अगले 15 दिनों में इससे संबंधित कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया। जिसमें प्रवासी श्रमिक एवं बेरोजगार लोगों को शामिल कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई एवं सार्थक फाउंडेशन के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
Start : 07/01/2021 End : 08/01/2021
Venue : Collectorate, Araria.

DM

DM