• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 03 सितम्बर 2020 “””आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सिकटी एवं जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में सेक्टर पदाधिकारी, पर्यवेक्षीय पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी -सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ को निर्देशित किया गया कि समय रहते चुनाव से जुड़े सभी आवश्यक कार्यों को संपन्न करना सुनिश्चित करें। एक बार फिर मतदाता सूची में महिलाओं का लिंगानुपात में सुधार को लेकर सभी बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में एक भी योग्य महिलाओं का नाम छूटना नहीं चाहिए। सभी बूथों पर आगामी 06 सितंबर 2020 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए स्पेशल शिविर का आयोजन निर्धारित है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया। बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों का नाम अगर किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उनका नाम और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं उनका भी नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं बीएलओ को ससमय बेहतर ढंग से कार्य संपन्न कराने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। संबंधित सेक्टर पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर मतदाता के आधार पर सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं सभी आवश्यक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की सत्यापन प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मृत्य मतदाताओं का सत्यापन कर हर हाल में ऐसे नामों को विलोपित करना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ मौजूद थे।

Start : 03/09/2020 End : 08/09/2020

Venue : Araria.

ArariaAraria