।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 02 सितम्बर 2020 आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 2 सितंबर 2020 को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में नरपतगंज विधानसभा एवं फारबिसगंज विधानसभा के प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि समय रहते चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक कार्यों को बेहतर ढंग से संपन्न करना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची में महिलाओं का लिंगानुपात में सुधार को लेकर सभी बीएलओ को कारगर ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में महिलाओं का नाम जोड़ने हेतु सभी कारगर कदम उठाना सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची में महिलाओं की प्रतिशत बढ़ाया जा सके। जिले के सभी बूथों पर आगामी 06 सितंबर 2020 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए स्पेशल शिविर का आयोजन निर्धारित है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया। साथ ही साथ ऐसे प्रवासी मजदूर जो घर से बाहर रहते थे और किसी कारणवश मतदाता सूची में उनका नाम नहीं जुड़ पाया है, तो उनका नाम और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं उनका भी नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया। योग्य मतदाता छूटे नहीं, अयोग्य मतदाता जूटे नहीं का ध्यान रखने की हिदायत दी गई। सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं बीएलओ को ससमय बेहतर ढंग से कार्य संपन्न कराने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। संबंधित सेक्टर पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर मतदाता के आधार पर सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं सभी आवश्यक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की सत्यापन प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मतदाताओं की सुविधा के लिए जो सहायक बूथ बनाए गए है, वहां सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि बूथों के नाम व संख्या, शौचालय, इलेक्ट्रीक, रैम्प, पहुंच पथ, स्वच्छ पेयजल, शेड व मतदाताओं की संख्या सहित आवश्यक मंतव्य के साथ प्रतिवेदन अभिलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मृत्य मतदाताओं का सत्यापन कर हर हाल में ऐसे नामों को विलोपित करना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ मौजूद थे।
Start : 02/09/2020 End : 03/09/2020
Venue : Araria.