Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक-20 मई 2020 अररिया :– कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉकडॉउन में दिहाड़ी मजदूरों को अब मनरेगा के तहत कार्य मिलना शुरू हो गया है। एक ओर जहां मजदूरों को काम मिलने से रोजगार की समस्या दूर हुई है।वहीं पंचायतों में विकास का काम भी रफ्तार पकड़ली है। जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 के निर्देशानुसार सिकटी प्रखंड में मनरेगा के तहत कई पोखर की खुदाई का काम शुरू हो गया है। बताया गया कि सिकटी प्रखंड के भीड़भीड़ी, बरदाहा, आमगाछी, मजरख, पड़रिया पंचायत में कार्य पारंभ कर दिया गया है। इसी तहत नरपतगंज के रामघाट में बाढ़ में छतिग्रस्त कच्ची पगडंडियों पर मिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा है। भरगामा के जयनगर में तालाब के जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया गया। इसके अलावा जोकीहाट में भी मनरेगा के तहत पोखर की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में जल जीवन हरियाली के तहत पोखर तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है और मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में मिट्टी से संबंधित कार्य शुरू करा दिया गया है।

Start : 20/05/2020 End : 20/05/2020

Venue : Collectorate, Araria.

District Administration

araria