Close

।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक -05.05.2020, जिले में दिनांक-02.05.2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के पुष्टि होने के बाद अररिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 10, 11, 12, 13 एवं 14 को Contanment zone घोषित कर तीन किलोमीटर तक सील करते हुए बैरिकेटिंग तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु चिन्हित 27 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा मंगलवार कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय गठित कोषांगों के सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। जिला प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र के सभी लोगों के लिए आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति को लेकर आपूर्तिकर्ताओं को चिन्हित कर पास दे दिया गया है ।ताकि उस क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र के लोगों को सभी प्रकार की आवश्यक सामग्री आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान कोविड-19 को लेकर लागू लाॅकडाउन एवं हाॅटस्पाॅट स्थलों की गहन सामीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में रहने वाले सभी घरों की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग कराई जा रही है। आजतक किसी भी व्यक्ति में सेनटम नहीं पाया गया है। कल तक उस क्षेत्र के सभी घरों का मेडिकल सर्वे टीम द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्र तथा स्मपूर्ण जिले के लोग को”आरोग्य एप “अपलोड कर अपनी सुरक्षा के बारे में कोविड-19 से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समीक्षा के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अन्य राज्यों से आने वाले छात्र एव प्रवासी मजदूरों को संबंधित प्रखंड में संचालित क्वारेंटाईन सेंटर भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी वाहन चालक एवं खलासी के लिए अगल रहने के लिए समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिग के साथ लागू लाॅडाउन के नियमों का पालन करते हुए पंडाल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि चिन्हित क्वारेंटाईन सेंटरों एवं काॅलेज परिसर अररिया में पर्याप्त संख्या में शौचालय का निर्माण कल तक हर हालत में करना सुनिश्चित करेंगे।सभी प्रखंड अंतर्गत संचालित प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश वरीय पदाधिकारी को दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, अपर समाहत्र्ता अनिल कुमार ठाकुर, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जन संपमर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start : 05/05/2020 End : 05/05/2020

Venue : Collectorate,Araria

covid-19

covid-19