Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक:- 20 सितंबर 2021, “”” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण महा अभियान 17 सितंबर 2021 के कार्य एवं उपलब्धियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। 17 सितंबर टीकाकरण अभियान को लेकर प्रखंड वार सभी एमओआईसी एवं संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी के कार्य एवं उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान एमओआईसी अररिया, फारबिसगंज तथा रानीगंज की उपलब्धि काफी निराशाजनक पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अररिया, फारबिसगंज तथा रानीगंज के विरुद्ध कार्य में रूचि नहीं लेने तथा लापरवाही को लेकर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। जिसमें अररिया एवं फारबिसगंज एमओआईसी का स्थानांतरण अन्य प्रखंड में तथा रानीगंज एमओआईसी के विरुद्ध प्रपत्र क भरने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी एमआईसी एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की हिदायत दी गई। साथ ही साथ सभी एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन निर्धारित वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हर हालत में प्राप्त करें साथ ही साथ प्रखंड वार पांच-पांच पंचायतों को पूर्ण रूप से शत प्रतिशत आच्छादित हर हालत में करने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने वाले संबंधित चिकित्सक पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि कोरोना टीका प्राप्त लाभुकों की लगातार मॉनिटरिंग करें तथा लाभुकों का डाटा की प्रविष्टि विभागीय पोर्टल पर ससमय हर हालत में कराना सुनिश्चित करें। लोगों को वैक्सीनेशन प्राप्त करने के लिए कारगर रूप से जागरूक कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए गहन प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वैक्सीनेशन साइट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ श्री एमपी गुप्ता ,डीपीएम स्वास्थ तथा सभी एमओआईसी उपस्थित थे।

Start : 20/09/2021 End : 30/09/2021

ARARIA

Meeting Hall

ARARIA

Meeting Hall

ARARIA

Meeting Hall

ARARIA

Meeting Hall