• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 26 जुलाई 2021, “””जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा आज सोमवार को सदर अस्पताल में दीदी की रसोई का संचालन शुरू कराने को लेकर की जा रही तैयारियों एवं 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। सदर अस्पताल के दूसरे तल्ले पर रसोई के निर्माण का कार्य जारी है। बताया गया कि आगामी 09 अगस्त से इसका उद्घाटन किया जाना है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रसोई में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ रसोई में उपलब्ध सुविधा व संरक्षा के जरूरी इंतजाम को लेकर पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सदर अस्पताल परिसर में 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के कार्य, ऑक्सीजन की पहुंच व इसके संचालन प्रक्रिया की पड़ताल करते हुए पदाधिकारियों को निर्धारित मानकों के आधार पर सभी जरूरी कार्यों को ससमय पूरा कर इसका संचालन यथाशीघ्र शुरू कराने को लेकर निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने अस्पताल के साफ-सफाई इंतजाम को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में दीदी की रसोई का क्रियान्वयन आगामी 09 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसे देखते हुए चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि रसोई में जरूरी सामानों के रख-रखाव व इसके अनुकूल संरचनाओं के निर्माण को लेकर जरूरी आदेश दिये गये हैं। उम़्मीद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि रसोई का संचालन शुरू कराने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। इसका संचालन शुरू होने से अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीज व उनके साथ रह रहे अटेंडेंट को सस्ते दरों पर पौष्टिक युक्त भोजन उपलब्ध हो सकेगा। वहीं अस्पताल में 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले निर्माणाधीन बीएसए प्लांट के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें जरूरी उपकरण व उपस्कर इंस्टॉल कर लिया गया है। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा हो चुका है। इसे जल्द से जल्द शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का सफल संचालन जिले के लिये एक उपलब्धि के सामान है। जो कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। दीदी की रसोई योजना के संबंध में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाजरत मरीज, उनके परिजन व समस्त चिकित्सा कर्मियों को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराने की योजना है। इस काम के लिये जीविका दीदियों को खासतौर पर प्रशिक्षित किया गया है। रसोई में भोजन की पौष्टिकता, गुणवत्ता व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाना है। इसके माध्यम से निर्धारित दरों पर अस्पताल के मरीज व अन्य लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके माध्यम से सभी मरीजों का सस्ता व बेहतर खाना मिल सकेगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉ जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Start : 26/07/2021 End : 31/07/2021

Venue : DHS, ARARIA

DHS

DHS

DHS

DHS

DHS

DHS