Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 23 जुलाई 2021, जिला पदाधिकारी- सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा संभावित पंचायत चुनाव2021 की पूर्व तैयारी को लेकर अपने कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर सभी स्तरों पर पूर्व तैयारियां ससमय सुनिश्चित कर लिया जाए। जिला स्तर के साथ-साथ प्रखंडो में भी कोषांगों का गठन ससमय सुनिश्चित कर लिया जाए। पंच एवं सरपंच के लिए बैलट पेपर से मतदान तथा शेष पदों का ईवीएम के द्वारा निर्धारित है। चिन्हित प्रदेशों से ईवीएम का उठाव कर बाजार समिति अररिया में ईवीएम वेयरहाउस में रक्षित किया गया है। यहां ईवीएम का स्कैनिंग का काम चल रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव के पूर्व सभी स्तरों पर सुदृढ़ एवं बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें ,एक ही स्थल पर एवं वेयरहाउस, वज्रगृह ,मतगणना केंद्र हो इसके लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों का सत्यापन, ईवीएम का स्टोरेज पंचायत स्तर पर चिन्हित क्लस्टर में किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। यह क्लस्टर सरकारी भवन में स्थापित किया जाएगा। वहीं बैलेट के माध्यम से चुनाव कराने को लेकर मत पेटियों से संबंधित सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। निर्देशानुसार 09 चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होगा,।।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में निर्वाचन सफलता पूर्वक कराई जा सके। इसके लिए जिला द्वारा आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रथम चरण में भरगामा, द्वितीय चरण में रानीगंज, तृतीय चरण में नरपतगंज, चतुर्थ चरण में अररिया, पंचम चरण में कुर्साकांटा, षष्टम चरण में फारबिसगंज, सप्तम चरण में प्लासी, अष्टम चरण में सिकटी, एवं नवम चरण में जोकीहाट में चुनाव सम्पन्न कराने का प्रस्ताव दिया गया है। प्रखंड स्तर पर सभी कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया गया। कोषांग के प्रभारी को प्रशिक्षण देने के लिए सूची समर्पित करने का निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मौजूद थे।

Start : 24/07/2021 End : 25/07/2021

ARARIA

Video Conferencing

ARARIA

Video Conferencing

ARARIA

Video Conferencing