।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया 28 अप्रैल 2020- सोशल मीडिया पर अररिया जिले में एक कोविड-19 का पोजेटिव मरीज पाये जाने को लेकर एक संदेश वायरल हो रहा है। जिससे कारण लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन छपरा द्वारा बतया गया कि यह व्यक्ति चिकनी कमलदाहा, अररिया का रहने वाला है। परंतु यह व्यक्ति अररिया से 28 जनवरी 2020 को ही बलिया (यूपी) में काम करने के लिए गया हुआ था। जब ये बलिया से घर लौट रहे थे तो इन्हें छपरा जिला प्रशासन द्वारा बाॅर्डर पर ही रोका गया। जिसके बाद जिला प्रशासन छपरा द्वारा इनका मेडिकल जाँच कराया गया, तो वे कोरोना पोजेटिव पाये गये। इन्हें जिला प्रशासन छपरा द्वारा आईसोलेशन में रखा गया है। उनका गहन उपचार छपरा जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसिलए जिले के आम जनमानस से अपील है कि घभराने की जरूरत नहीं है। अभी तक अररिया जिले में एक भी कोरोना पोजेटिव केस नहीं पाया गया है। अररिया जिला प्रशासन द्वारा अबतक 157 सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया है। जिसमें से 150 का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। जबकि शेष सेम्पल की जाँच रिपोर्ट प्रत्याशा में है। इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल सेंदश भ्रामक है। हमे घबराने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन जिले के आमजनमानस की रक्षा एवं सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग है।
Start : 28/04/2020 End : 29/04/2020
Venue : Collectorate, Araria.