।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 17 जुलाई 2021 “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत द्वारा संयुक्त रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई अद्यतन तैयारियों की प्रखंड एवं थानावार गहन समीक्षा की गई ।संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आसन्न बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक अविलंब आयोजित करें एवं संवेदनशील स्थलों की पहचान तथा पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें। साथ ही साथ सोशल मीडिया का सतत अनुश्रवण एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने एवं पर्व आयोजन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) संबंधी जिला संयुक्त आदेश जारी किया कर दिया गया है। पर्व के दौरान उपद्रवी तत्वों, असामाजिक तत्वों तथा कट्टरपंथी स्वार्थी तत्वों की गतिविधियां विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकती है। ऐसे तत्वों पर विशेष सतर्कता एवं कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। निर्देशित किया गया कि आसान पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता वश एवं राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित होकर समुदायिक तनाव को सांप्रदायिक रंग देने की चेष्टा की जा सकती है ।इस कारण विशेष सतर्कता बेहद आवश्यक है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत वर्तमान में प्रभावी प्रतिबंध अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति दिनांक 21.07.2021 से 22.07.2021 तक के लिए की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पर्व को लेकर समाहरणालय भवन में जिला पंचायत राज कार्यालय के दक्षिण वाले कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06453-222309 है। इसके वरीय प्रभार में श्री पंकज कुमार गुप्ता अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया तथा प्रभारी के रूप में श्री दिलीप प्रकार अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया रहेंगे। इसके अतिरिक्त संबंधित अनुमंडल में अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या क्रमशः अररिया 06453-22070 एवं फारबिसगंज 06455-295202 पर कार्यरत रहेगा। संपूर्ण जिला के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभारी श्री अनिल कुमार ठाकुर अपर समाहर्ता अररिया एवं पुलिस उपाधीक्षक मु0 अररिया रहेंगे।
Start : 17/07/2021 End : 23/07/2021