।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 18 जून 2021, जिले में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियां व अफवाहों को दूर करने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित सभागार (आत्मन हॉल) में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कम्यूनिकेशन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीका की उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में भाग ले रहे टास्क फोर्स के सदस्यों ने अपनी राय देते हुए कहा कि कोरोना टीका को लेकर कुछ लोगों के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है। लोगों के मन में व्याप्त संशय को दूर करने के लिये जिलाधिकारी ने बैठक में कई सुझाव दिये। इसके लिये उन्होंने विभिन्न गांव व पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन चौपाल के आयोजन का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया। डीएम ने कहा कि वैसे गांव व इलाके जहां टीकाकरण से इनकार की बातें सामने आ रही हैं। वैसे स्थलों पर प्राथमिकता के आधार पर चौपाल के आयोजन का निर्देश डीएम ने दिया। इन चौपालों में स्थानीय धर्म गुरु, जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को शामिल करने करने की बात उन्होंने कही। ताकि टीकाकरण को लेकर लोगों की समझ को विकसित किया जा सके और उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके। जिलाधिकारी ने 21 जून को 30 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लक्ष्य के संबंध में कहा कि अभियान की सफलता के लिये सामुहिक सहयोग महत्वपूर्ण है। डीएम ने कहा कि उसी दिन बिहार के मा० मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी भी छह माह में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं। मिशन 30 हजार के लिये कोरोना टीका का पर्याप्त डोज जिले को उपलब्ध करा दिये जाने की बातें उन्होंने कही। उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव व राज्य के वरीय अधिकारी श्री अनिमेष पराषर का इसके लिये आभार व्यक्त किया। बैठक में प्राप्त सुझाव के आधार पर ये निर्णय लिया गया कि कोरोना का टीका ले चुके विभिन्न धर्म, समुदाय के लोगों के संदेश के साथ छोटे-छोटे वीडियो बनाये जायें। इसे व्यापक स्तर पर सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर प्रसारित किया जाये। ताकि लक्षित आयु वर्ग के लोगों में टीका को लेकर कोई भ्रम न रहे। स्वास्थ्य विभाग को जिले के सभी 218 पंचायतों में अलग-अलग वीडियो बनाने का निर्देश डीएम ने दिया। मिशन 30 हजार की सफलता को लेकर किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए डीएम ने कहा कि प्रति सेशन साइट 10 प्रेरक (मोबिलाइजर) प्रतिनियुक्त किये गये हैं। चयनित टीकाकरण स्थलों की सूची जल्द सार्वजनिक कर दिया जायेगा। डीएम ने जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर स्थानीय मीडिया से मिल रहे सहयोग को सराहा। बैठक में ग्रामीण स्तर पर माताओं की बैठक व चिह्नित धार्मिक स्थलों के आस-पास टीकाकरण सत्र के आयोजन पर विचार किया गया। मौके पर डीडीसी श्री मनोज कुमार, सीएस डॉ एमपी गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राज कुमार, डीआईओ डॉ मो मोइज, आईसीडीएस डीपीओ श्रीमति सीमा रहमान, डीपीएम रेहान अशरफ, पिरामल स्वास्थ्य के डीटीएम डॉ अफरोज, डिटीएल केयर पर्णा चक्रवती, यूनिसेफ से श्री आदित्य कुमार, यूएनडीपी के वीसीसीएम शकील आजम, योग प्रशिक्षक श्री विजय कुमार सिंह, पेंशनर समाज के मो मोहसिन व जफरुल हसन एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
Start : 18/06/2021 End : 21/06/2021