Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 04 जून 2021 “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण कार्य में वृद्धि लाने हेतु समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष (आत्मन हॉल) में आहूत की गई। बैठक में शहरी क्षेत्र के 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को उनके घर के पास ही कोविड-19 टीकाकरण कराए जाने की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में सत्र संचालन को लेकर कई कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीकाकरण कार्य को लेकर वार्डवार दिवस का निर्धारण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा कि प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण सत्र का संचालन करने से लोगों को टीकाकरण में सहूलियत होगी। इसके लिए “टीका एक्सप्रेस “वाहन वार्ड में जाएगी और चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। संबंधित नगर परिषद एवं नगर पंचायत के मा ० चेयरमैन तथा वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर संबंधित पदाधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण का लाभ मिल सके। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि इसके लिए माइक्रोप्लान एवं रूट चार्ट तिथि वार तैयार करें। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए अपने अपने शहरी क्षेत्र में गहन प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ टीकाकरण के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, चेयरमैन नगर परिषद अररिया , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य एवं जीविका तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Start : 05/06/2021 End : 05/06/2021

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria