• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक- 2 जून 2021 , “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों के डाटा की प्रविष्टि एवं लागू लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक रसोई संचालन को लेकर संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का डेटा की प्रविष्टि में तेजी तथा सामुदायिक रसोई में जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर बाढ़ से प्रभावित लाभुकों के डाटा अपडेशन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पूर्व बाढ़ से प्रभावित लाभुकों का डाटा आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपडेशन किया जाना है, ताकि संभावित बाढ़ के दौरान उनके खाते में राहत राशि का लाभ ससमय मिल सके। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभागीय पोर्टल पर लाभुकों का डाटा प्रविष्टि प्रखंड फारबिसगंज, जोकीहाट, नरपतगंज तथा पलासी की उपलब्धि संतोष जनक नहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर शेष लाभुकों के आधार कार्ड, बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर का सत्यापन कर प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्रों को डाटा संग्रह एवं मॉनिटरिंग हेतु प्रतिनियुक्त करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया। प्रतिनियुक्त डाटा ऑपरेटर को प्रतिदिन 150 लाभुकों का डाटा विभागीय पोर्टल पर प्रविष्टि करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यदि संबंधित ऑपरेटर द्वारा लक्ष्य को पूरा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एक सप्ताह के अंदर शेष लाभुकों का डाटा हर हालत में विभागीय पोर्टल पर प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया। संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कल बैठक कर कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। लागू लॉकडाउन के दौरान संचालित सामुदायिक रसोई की समीक्षा के दौरान सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को ताजा भोजन उपलब्ध तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं साफ सफाई नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर एवं संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start : 03/06/2021 End : 03/06/2021

ARARIA

ARARIA

ARARIA

ARARIA

ARARIA

ARARIA

ARARIA

ARARIA