• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) दिनाक- 24अप्रैल 2021 जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास, पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष एमओआईसी, बीएचएम एवं संबंधित पदाधिकारीगण के साथ के साथ कोराना संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं संक्रमण पर नियंत्रण हेतु की जा रही करवाई को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जारी आदेश के तहत दिए गए निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार ही दुकानें खुलें इसको हरहाल में सुनिश्चित करें, इसकी जानकारी के लिए भी लगातार माइकिंग कराई जाय। आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों/दुकानों पर सख्ती कार्रवाई सुनिश्चित करें। संबंधित पदाधिकारी लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाकर उलंघन करने वालों पर फाइन करें। प्रतिदिन लगने वाले हाट-बाजारों में भीड़ वाली जगह को आसपास के खुले मैदान में सिफ्ट करें। हरहाल में गाइडलाइन का अनुपालन करावें, इसकी लगातार समीक्षा कि जाएगी तथा किसी भी स्तर पर कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बनाए गए कंटेन्मेंट जोन की संख्या उनमें रहने वालों की संख्या, वेक्सिनेशन प्राप्त व्यक्तियों की संख्या आदि की सही जानकारी को रेगुलर अपलोड किया जाय ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी ससमय हो सके। कंटेनमेंट जोन में हरहाल में बैरिकेडिंग की जाय तथा पॉजिटिव लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर शतप्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंडो में एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, दवा इत्यादि की गहन समीक्षा की गई सभी टेस्टिंग व वैक्सिनेशन प्वाइंट पर निश्चित रूप से सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार भीड़भाड़ वाले दुकानों पर जारी जिला संयुक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा संबंधित दुकानदारों को निर्धारित दिन दिवस को है दुकान खोलने के लिए जागरूक करें।सभी पॉजिटिव होम आइसोलेटेड लोगों को दवा की किट उसके इस्तेमाल के निर्देश के साथ उपलब्ध कराई जाय तथा प्रतिदिन फिजिकली टीम जाकर ऑक्सीजन लेवल चेक करने एवं उनके स्थिति पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता का सत्यापन के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप समाहर्ता श्री दिलीप कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल अररिया आईसोलेशन का सत्यापन किया गया है बताया गया कि 10 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फारबिसगंज में ऑक्सीजन सिलेंडर 91है जिसमें 11 खाली है तथा वरीय उप समाहर्ता श्री दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि पलासी में 10 सिलेंडर उपलब्ध है दो खाली है। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।मौके पर अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर,उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक एवं जिला स्तर पर संचालित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Start : 26/04/2021 End : 26/04/2021

ARARIA

Araria

ARARIA

Araria

ARARIA

Araria

ARARIA

Araria