Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 19 अप्रैल 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री ह्र्दयकान्त द्वारा संयुक्त से रामनवमी 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले के थानावार संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी एवं जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक सभाकक्ष (परमान सभागार) में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि इस वर्ष रामनवमी पर्व दिनांक 21.04.2021 को मनाया जाएगा। रामनवमी के बाद हवन के साथ कहीं-कहीं धार्मिक जुलूस व मेला राम जानकी की झांकी एवं शोभायात्रा भी निकाले जाने की परम्परा है। किन्तु कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं किया जाएगा। रामनवमी के अवसर पर सरारतीतत्वों द्वारा प्रायः उपद्रव करने की संभावना बनी रहती है। इन बिंदुओं पर विशेष सतर्कता व निगरानी अपेक्षित है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार सरकार के आदेश के आलोक में सभी धार्मिक स्थलों को आम जनों के लिए बंद रखने तथा सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाई गई है। इसलिए किसी भी तरह का जुलूस एवं अन्य प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसका सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला संयुक्त आदेश द्वारा थानावार संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह प्रतिनियुक्ति दिनांक 20.04.2021 से 21.04.2021 तक के लिए की गई है। प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपना प्रतिनियुक्त स्थल तभी छोड़ेंगे जब उनके क्षेत्र में रामनवमी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो जाए और कहीं से तनाव आदि की कोई सूचना नहीं हो। यदि किसी खास स्थल पर तनाव की समस्या या कोई अन्य प्रतिवेदन प्रतिनियुक्त अधिकारी से प्राप्त होता है तो वह इसकी सूचना तुरंत संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/थाना अध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारियों को देंगे। किसी समस्या के उत्पन्न होने पर अपने स्तर से पूरी तत्परता से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, जिससें कि किसी प्रकार की घटना घटित ना हो। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष को पूरी सतर्कता के साथ निगरानी रखने एवं गृह विभाग के आदेश का अनुपालन सख्ती के साथ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। संवाद प्रेषण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जो दूरभाष संख्या 06453-222309 पर कार्यरत रहेगा। इसके प्रभार में श्री विनोद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अररिया रहेंगे। इसके अतिरिक्त अनुमंडल नियंत्रण कक्ष अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज के क्रमशः दूरभाष संख्या 06453-222070 एवं 06455-295202 पर कार्यत रहेगा। कोविड-19 के नए गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सख्ती से कराने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया ।बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर ,उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार एवं सभी प्रतिनिधि दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी जिला स्तर के वरीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start : 22/04/2021 End : 22/04/2021

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria