।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 12 अप्रैल 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा सोमवार को सदर अस्पताल, अररिया का निरीक्षण किया। कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सदर अस्पताल में बने छह बेड वाले आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में उपलब्ध सुविधा, प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता सहित अन्य तकनीकी पहलूओं को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी द्वारा आइसोलेशन वार्ड को और अधिक सुविधा संपन्न व बेहतर बनाने के लिये स्वास्थ्य अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिये संचालित जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचे। जहां उपलब्ध कर्मियों की संख्या, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सहित अन्य मामलों की पड़ताल की गई। साथ ही कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिये प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण क्रम में ही आईसीयू वार्ड का संचालन शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिए। इसके उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अररिया सदर अस्पताल में छह बेड का आईसीयू वेंटिलेटर इंस्टॉल कराया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से ये महत्वपूर्ण है। साथ ही इसके माध्यम से गंभीर रोग व दुर्घटना प्रभावित लोगों को आपात कालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी आसान होगा। निरीक्षण के क्रम में जल्द से जल्द इसका संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। सदर अस्पताल स्थित आईसीयू आने वाले दिनों में जिलावासियों के लिये वरदान साबित होगा। इसके माध्यम से लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉ जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
Start : 13/04/2021 End : 13/04/2021

Sadar Hospital Araria

Sadar Hospital Araria

Sadar Hospital Araria