।समाहरणालय अररिया । (जिला जनसंपर्क कार्यालय ) प्रेस विज्ञप्ति :– दिनांक:- 8 जुलाई 2001 , “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला नीलाम पत्र वादों के निष्पादन एवं प्रगति को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि कोविड- 19 को लेकर लागू प्रतिबंधों के कारण नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में विलंब हुआ है। अब लागू प्रतिबंधों में शिथिलता दी गई है। सरकार इसके प्रति काफी गंभीर है। नइसलिए लंबित नीलाम पत्रों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।इसके लिए सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को सप्ताह में 1 दिन कोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। 10 बड़े लंबित बकायेदारों को शीघ्र नोटिस करने तथा जरूरत पड़े तो वारंट भी जारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। 09और 10 पंजी का मिलान करें तथा सुनवाई हेतु वादों को सूचीबद्ध करने एवं पेशकार को नामित कर जिला नीलाम पत्र कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, डीसीएलआर अररिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र, एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित पदाधिकारी।
Start : 09/07/2021 End : 12/07/2021

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria