।समाहरणालय अररिया । (जिला जनसंपर्क कार्यालय) दिनांक 23 अप्रैल 2021, “जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत द्वारा संयुक्त रूप से नगर परिषद फारबिसगंज में बनाए गए कंटेंटमेंट जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कंटेंटमेंट जोन में कोविड 19गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया । इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला कोविड हेल्थ सेंटर ( D,c,h,c)का निरीक्षण किया गया ।कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई साथ ही साथ मिल रहे व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त किए। संबंधित पदाधिकारी को यहां अतिरिक्त एंबुलेंस की तत्काल व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। संबंधित चिकित्सक एवं चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सेंपलिंग जांच में तेजी लाएं अधिक से अधिक जांच की प्रक्रिया तेजी लाने का निर्देश दिए।
Start : 24/04/2021 End : 25/04/2021