समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति:- 31 मार्च 2020 अररिया 31 मार्च, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेशम में वीडियो कान्फ्रेेंस के माध्यम से सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा एमओआईसी के साथ लागू लॉक डाउन के सार्थक गतिविधियों को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को सकारातम्क कार्य करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि मार्च माह में विदेश एवं अन्य राज्यों से आये हुए सभी संदिग्ध लोगों को ट्रेक करें। कोरोना संक्रमण से संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन करावें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित समय पर वीडियो कान्फ्रेेंस में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। निदेश दिया गया कि जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस का सिंटम दिख रहा हो वैसे लोगों को आईसोलेशन में रखा जाय। कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित रूपे से छापामारी करने एवं निर्धारित दर से अधिक रूपये पर खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा की गई। सभी वरीय प्रभारी को अपने-अपने कोषांग का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी को अपने अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति गंभीरता से कार्यों का निष्पादन करने की हिदायत दी गई। साथ ही साथ जिन कोषांग के वरीय प्रभार में पहले सिविल सर्जन को नामित किया गया था अब उनके स्थान पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार को नामित किये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन को हिदायत दी गई कि वे अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति मुस्तैदी से कार्य का निर्वहन करें। समीक्षा के क्रम में प्रवासी मजदूर कोषांग से श्रम अधीक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अन्य राज्य से आ रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को, जिनमें अररिया जिले के भी लोग शामिल होगे, उन्हें संबंधित प्रखंड एवं पंचायत स्थित क्वारंटाईन सेन्टर तक पहुँचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इस कार्य हेतु जिला से सटे जिला बाॅर्डरों पर बाॅर्डर चेक पोस्ट क्रमशः प्रथमिक विद्यालय, लहटोरा, चातर (पूर्णिया-अररिया बाॅर्डर), सरला सत्यानारायण महाविद्यालय, नरपतगंज (अररिया-सुपौल बाॅर्डर), प्राथमिक विद्यालय कोहवारा विशनपुर, हेमनगर (रानीगंज-पूर्णिया बाॅर्डर), नवसृजित प्रथमिक विद्यालय, बुद्याई सरदार टोला वार्ड न0 10 कुशमौल भरगामा (अररिया-सुपौल बाॅर्डर), उत्क्रमित मध्य विद्यालय केसर्रा (अररिया-किशनगंज बाॅर्डर) बनाया गया है। बोर्डर चेक पोस्ट पर आ रहे लोगों का सर्व प्रथम पंजीकरण एवं चिकित्सीय व्यवस्था कर जाॅच करने निर्देश दिया गया। जिनमें कोई लक्षण नहीं पाये जाने पर, उन्हें बोर्डर पर ही चिन्हित स्कूलांे निर्धारित समय तक क्वारंटाईन में रखे। लोगों को चिन्हित स्कूलों तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की जिम्मदेारी वाहन कोषांग की होगी। जाॅच में संदिग्ध पाये जाने पर उन्हें तत्काल अररिया/फारसिबगंज सदर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड भेजना सुनिश्चित करें। कोविड-19 बाॅर्ड चेक पोस्ट, अररिया जिला के वरीय प्रभार में श्री शंभु कुमार जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रहेंगे। वीडियो कान्फ्रेेंस में अपर समाहर्Ÿाा, उप विका आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीा, सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Start : 31/03/2020 End : 01/04/2020
Venue : Collectorate,Araria